अखिलेन्द्र मिश्रा ने बताया लगान के शूटिंग सेट का हाल, बिसलेरी के पानी से धोते थे बाल
Akhilendra Mishra On Lagaan Shoot: आमिर खान की फिल्म लगान अपने बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में रही, लगान फिल्म को ऑस्कर में नॉमिनेट हुई थी इस वजह से भी वह सुर्खियों में रही, लेकिन अब लगान फिल्म एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। इस बार भी उसके सुर्खियों में आने का कारण नकारात्मक नहीं है। फिल्म में काम कर चुके कलाकार अखिलेंद्र मिश्रा ने बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि लगान की शूटिंग सेट पर खाने-पीने की व्यवस्था बिल्कुल इंटरनेशनल लेवल की रखी गई थी। हम सभी को पीने के लिए मिनरल वाटर मिलता था, लोग बिसलेरी वाटर से बाल धोते थे, खाने के लिए तरह-तरह की डिश मौजूद थी, दुनिया की किसी भी डिश का नाम आप लो, वह डिश आपको तुरंत मिल जाती थी। लगान फिल्म में काम करने का अनुभव कोई भी कलाकार कभी भूल नहीं पाएगा।
अखिलेंद्र मिश्रा फ्राइडे टॉकीज से बात कर रहे थे इस दौरान उन्होंने बताया कि दुनिया में बनने वाली किसी भी डिश का नाम आप ले लो शूटिंग सेट पर मौजूद प्रोडक्शन टीम आपके लिए वह डिश तैयार करके आपको दे देते थे। वहां कॉन्टिनेंटल फूड सेटअप रखा गया था। हैरानी की बात यह थी कि विदेशी कलाकार इतना सब कुछ होने के बावजूद भारतीय डिश एंजॉय कर रहे थे। मतलब उन्हें भारतीय खाना पसंद आ रहा था।
ये भी पढ़ें- जाट को ‘ब्लॉकबस्टर मास मूवी’ बता रहे दर्शक, थिएटर्स में नाच रहे फैंस
अखिलेश मिश्रा ने बताया कि वहां हेल्थ और सफाई को लेकर भी काफी ध्यान रखा गया था। हम लोग सो के उठते थे तो नाश्ता और चाय तैयार मिलता था। आप चाहे जितना भी खाएं पिएं कोई रोक-टोक नहीं थी। बाकी के फिल्मी सेट पर हमेशा यह ध्यान दिया जाता है कोई मिनरल वाटर से हाथ तो नहीं धो रहा, क्योंकि वहां उसके लिए सादे पानी की व्यवस्था होती है। लेकिन यहां उल्टा था यहां ये ध्यान रखा जा रहा था कि कोई सादा पानी तो नहीं पी रहा है, क्योंकि बीमार पड़ने पर शूट रुक जाता। इसलिए लोग बिसलेरी का ही पानी पी रहे थे, हाथ भी रो रहे थे, यहां तक कि लोगों ने बिसलेरी के पानी से अपने सिर के बाल तक धोए। रीना दत्ता फिल्म की प्रोड्यूसर थी, लेकिन 42 डिग्री के टेंपरेचर में भी वह शूटिंग में हिस्सा ले रहे कलाकारों के साथ सेट पर खड़ी रहती थी।