एजाज खान और फॉलन गुलिवला (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के विवादित शो में नजर आ चुके बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट एजाज खान अक्सर कंट्रोवर्सी के चलते सुर्खियों में रहते हैं। साल 2021 में एजाज खान को NCB ने ड्रग्स केस मामले में गिरफ्तार किया था और 26 महीने बाद अभिनेता को रिहा किया गया था। वहीं एक ड्रग्स केस उनकी पत्नी फॉलन गुलिवला के खिलाफ भी था जिसकी वजह से वह 6 महीने जेल में बंद रहीं।
हालांकि, अभिनेता की पत्नी फॉलन गुलिवला ड्रग्स केस में छह महीने की सजा काटने के बाद भायखला जेल से रिहा हो गई हैं। एजाज खान ने पत्नी की रिहाई का एक भावुक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें वह फॉलन को गले लगाते नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि बीते साल 8 अक्टूबर को एजाज खान के ऑफिस में काम करने वाले एक कर्मचारी को कस्टम अधिकारियों ने उस वक्त गिरफ्तार किया था, जब उसने कोरियर के जरिए विदेश से 100 ग्राम गांजा मंगवाया था। जांच के दौरान इस मामले में फॉलन गुलिवला का नाम भी सामने आया, जिसके बाद उन्हें नवंबर 2024 में गिरफ्तार कर लिया गया।
मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, कस्टम अधिकारियों ने अभिनेता के जोगेश्वरी स्थित घर पर छापा मारा था, जहां से कथित तौर पर 130 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके बाद फॉलन को भायखला जेल में रखा गया था। 28 अप्रैल 2025 को जब उनकी सजा पूरी हुई, तब एजाज खान अपने बेटे और परिवार के साथ उन्हें लेने जेल पहुंचे। इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में फॉलन जेल से बाहर निकलते ही पहले एजाज को गले लगाती हैं और फिर अपने बेटे और माता-पिता से मिलकर भावुक हो जाती हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए एजाज ने कैप्शन ने लिखा कि, “एक भारी तूफान के बाद, आज हम जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत कर रहे हैं। तुम्हारा स्वागत है माय लव, हम हमेशा एक साथ मजबूत हैं।”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जेल से बाहर आने के बाद फॉलन ने मीडिया से बातचीत में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “ये बहुत बुरा अनुभव रहा। मेरे पति ने मुझे दिन-रात संभाला और साथ दिया। सबसे ज्यादा तकलीफदेह बात यह थी कि मुझे छह महीने अपने बेटे से दूर रहना पड़ा। किसी भी मां के लिए ये सबसे कठिन समय होता है।” बता दें, एजाज खान पहले ही इस केस में घर पर पड़ी रेड को ‘फेक’ बता चुके हैं।