सन ऑफ सरदार 2, सैयारा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Son Of Sardaar 2 Discount Offer: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर लंबे वक्त से बज बना हुआ है। यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। हालांकि, फिल्म की रिलीज से पहले ही यह मुश्किलों से घिरती नजर आ रही है।
दरअसल, सैयारा और महावतार नरसिम्हा जैसी सुपरहिट फिल्मों की ताबड़तोड़ कमाई के बीच अजय की फिल्म को स्क्रीन्स नहीं मिल पा रहे हैं। हालांकि, पहले यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सैयारा की ब्लॉकबस्टर सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसकी रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला लिया।
लेकिन अब समस्या यह है कि महावतार नरसिम्हा भी तेजी से बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बना रही है। दोनों फिल्मों की मजबूती के चलते ‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए थिएटर में जगह बनाना कठिन होता जा रहा है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और पहले दिन के लिए स्पेशल ऑफर भी दिया गया है। अजय देवगन और जियो स्टूडियो ने दर्शकों के लिए एक खास छूट का ऐलान किया है कि पहले दिन 50 प्रतिशत डिस्काउंट यानी 200 रुपये होगा।
फिल्म को लेकर मेकर्स की योजना थी कि इसे 3500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाए, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए यह केवल 2500 स्क्रीन्स तक सिमट गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अजय देवगन पीवीआर-इनॉक्स जैसे मल्टीप्लेक्स चैन में अपनी फिल्म के लिए कुल शो का 60% हिस्सा मांग रहे हैं, जबकि थिएटर मालिक सिर्फ 35% तक शो देने को तैयार हैं।
सैयारा ने अब तक वर्ल्डवाइड लगभग 500 करोड़ का कारोबार कर लिया है और यह अभी भी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। वहीं, महावतार नरसिम्हा अपनी दमदार कहानी और VFX के दम पर तेजी से आगे बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें- कम बजट में ब्लॉकबस्टर बना ‘महावतार नरसिम्हा’, जबरदस्त VFX से जीता दर्शकों का दिल
इन दोनों फिल्मों के दबाव में ‘सन ऑफ सरदार 2’ के सामने बड़ी चुनौती है। हालांकि, कॉमेडी जॉनर और अजय देवगन की फैन फॉलोइंग को देखते हुए फिल्म को माउथ पब्लिसिटी से उम्मीदें हैं। ऐसे में अब देखना ये होगा कि भारी कॉम्पटीशन के बीच अजय देवगन की यह फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बना पाती है या नहीं।