धूम मचाने को तैयार है धमाल 4, मेकर्स ने रिलीजिंग डेट का किया ऐलान
अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म रेड 2 इस समय बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है। इसी बीच अब एक और खबर सामने आई है, यह जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है। धमाल 4 के रिलीजिंग डेट का ऐलान फिल्म मेकर्स ने कर दिया है। आइए जानते हैं रितेश देशमुख और अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म धमाल 4 कब रिलीज होगी?
धमाल फ्रेंचाइज ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। दर्शक हमेशा इसके अपकमिंग पार्ट को लेकर एक्साइटेड रहते हैं। धमाल 4 का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं, लेकिन अब फिल्म निर्माता ने फिल्म के रिलीजिंग डेट का ऐलान कर दिया है। मेकर्स ने ये ऐलान सोशल मीडिया पोस्ट पर किया है।
धमाल 4 में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा, जावेद जाफरी, संजीदा शेख, अंजली आनंद, उपेंद्र और रवि किशन होने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई में की जा रही है। खबर यह है कि फिल्म की शूटिंग लगभग कंप्लीट होने को है और इस साल के आखिर तक इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी निपट जाएगा। लेकिन यह फिल्म इस साल रिलीज नहीं हो पाएगी।
ये भी पढ़ें- हेरा फेरी 3 की कहानी में बड़ा ट्विस्ट, राजू और श्याम वही हैं पर बदल जाएंगे बाबू भैया?
फिल्म मेकर्स ने ऐलान किया है कि धमाल 4 ईद 2026 के मौके पर सिनेमाघरों में होगी और इसको लेकर मेकर्स ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। जिसमें फिल्म की पूरी कास्ट नजर आ रही है। फिल्म की शूटिंग इसी साल मार्च के महीने में शुरू हुई थी। धमाल सीरीज की पहली फिल्म धमाल साल 2007 में आई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। 2011 में डबल धमाल आई, उसे भी लोगों ने काफी पसंद किया। 2019 में टोटल धमाल बनी थी और अब धमाल 4 को लेकर दर्शकों का इंतजार जारी है।