मुंबई: अजय देवगन अपने गंभीर स्वभाव के लिए पहचाने जाते हैं। पर्दे पर जिन्होंने उनकी एक्टिंग देखी है उन्हें यह लगता होगा कि अजय देवगन बिल्कुल भी फनी नहीं हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। वह बेहद ज्यादा फनी है लेकिन वह सभी के साथ मजाक नहीं करते। रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि उनके प्रैंक की वजह से लोगों के तलाक तक हुए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं अजय देवगन के साथ भी लोग प्रैंक करते हैं। उनकी भी टांग खींची की जाती है, उन्हें शूटिंग सेट पर मस्ती मस्ती में जुबां केसरी कहकर चिढ़ाया जाता है।
अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने बनाया है। अजय देवगन और रोहित शेट्टी दोनों ही एक इंटरव्यू में एक साथ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक दूसरे से जुड़ी दिलचस्प बातें की, सिंघम अगेन के शूटिंग के वक्त क्या-क्या हुआ इस बारे में भी बहुत कुछ बताया, लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह थी जब रोहित शेट्टी ने बताया कि अजय देवगन बेहद ज्यादा मजाकिया इंसान है। उनके प्रैंक की वजह से लोगों के तलाक भी हुए हैं।
ये भी पढ़ें- सो कॉल्ड आजादी वाले बयान पर विवादों में विक्रांत मैसी, सोशल मीडिया…
रोहित शेट्टी और अजय देवगन दोनों रणवीर अलाहाबादिया के साथ बातचीत कर रहे थे। इसी इंटरव्यू के दौरान रणवीर ने एक वीडियो क्लिप दिखाई, जिसमें अजय देवगन शूटिंग सेट पर कैमरामैन के साथ प्रैंक करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद गुस्साए कैमरामैन ने जुबा केसरी कहकर उन्हें बुलाया। इसके अलावा एक और प्रैंक वीडियो दिखाया गया जिसमें अजय देवगन का फनी अंदाज नजर आ रहा था। इस वीडियो को देखकर रोहित शेट्टी ने कहा कि यह मजाक तो कुछ भी नहीं है। यह तो छोटे-छोटे प्रैंक हैं। अजय देवगन और हमने मिलकर इससे बड़ा प्रैंक किया है, तब अजय देवगन ने बताया कि उनके प्रैंक की वजह से तो तलाक हो चुका है। जिस पर रोहित शेट्टी ने जानकारी दी और बताया कि हमने एक बार एक महिला और बच्चों को एक प्रोडक्शन टीम के मेंबर के घर भेज दिया था और उन्हें यह बोला गया था कि जाकर वहां बताना है कि वह उसकी पहली पत्नी है। हम उस लेवल तक चले गए थे।
यह तो हुई इंटरव्यू की बात लेकिन अजय देवगन को लेकर शूटिंग सेट के दौरान के ऐसे कई किस्से हैं। ओमकारा की शूटिंग के वक्त अजय देवगन ने वहां के क्रू मेंबर्स के साथ जबरदस्त प्रैंक किया था कहा यह जाता है कि उनके प्रैंक की वजह से कुछ लोग बेहोश हो गए थे। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि अजय देवगन स्क्रीन पर जितने गंभीर नजर आते हैं असल जिंदगी में वह इतने मजाकिया हैं। लेकिन इस तरह का मजाक वह सभी के साथ नहीं करते।