सन ऑफ सरदार 2 का बजट और ओपनिंग डे प्रिडिक्शन
Son Of Sardaar 2 Budget: सैयारा की आंधी के बाद अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट को पोस्टपोन किया गया, लेकिन 1 अगस्त को यह फिल्म सिनेमाघरों तक पहुंचने वाली है, फिल्म का बजट कितना है और फिल्म पहला दिन कैसा प्रदर्शन करेगी? इस पर चर्चा तेजी से शुरू हो गई है। 1 अगस्त को कुल 6 फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनमे से 3 हिंदी फिल्में हैं। उस लिहाज से बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिलेगा।
1 अगस्त को अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2, सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2 और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म अजय रिलीज हो रही है। तो वहीं Jenn Osborne की फिल्म होली घोस्ट भी रिलीज हो रही है। इसके अलावा साउथ की फिल्म ब्लैकमेल भी एक अगस्त को ही रिलीज हो रही है और द बैड गायज 2 फिल्म भी रिलीज हो रही है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कॉम्पिटिशन देखने को मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें- माइनस 5 डिग्री में चल रही है 120 बहादुर की शूटिंग, फरहान अख्तर कर रहे कड़ी मेहनत
सन ऑफ सरदार 2 के बजट की अगर बात करें तो इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन यह साफ है कि इसका बजट सन ऑफ सरदार फिल्म से ज्यादा है, आपको बता दें कि सन ऑफ सरदार फिल्म 30 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में अपुष्ट सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि फिल्म का बजट 150 करोड़ का है।
अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की एडवांस बुकिंग को ठंडा रिस्पांस मिला है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की स्थिति डांवाडोल हो सकती है। लेकिन पिंकविला की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म को तीन से सात करोड़ की ओपनिंग मिल सकती है, हालांकि ओपनिंग डे पर फिल्म कितने का कारोबार करती है यह आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा। अजय देवगन की फिल्मों का ऑन स्पॉट बुकिंग में अच्छा रिकॉर्ड है वहीं उनकी फिल्मों के सीक्वल भी ठीक-ठाक प्रदर्शन करते हैं ऐसे में उम्मीद है ये फिल्म भी ठीक ही रहेगी लेकिन इसपर सैयारा का साइड इफेक्ट देखने को जरूर मिलेगा ये कहा जा रहा है।