सलमान खान को टक्कर देंगे एजाज खान?
Ajaj Khan to Host House Arrest: टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस सलमान खान होस्ट करते हैं। बिग बॉस की ही तर्ज पर हाउस अरेस्ट नाम का एक शो बनाया गया है। जो ओटीटी प्लेटफॉर्म ULLU (उल्लू) पर प्रीमियर होने वाला है और इस शो को एजाज खान होस्ट करने वाले हैं। ऐसे में अब यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्या एजाज खान सलमान खान को टक्कर देने की तैयारी कर रहे हैं। शो हाउस अरेस्ट का टीजर जारी हुआ है, जिसमें बताया गया है कि इस शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स सब डेढ़ श्याणे आने होने वाले हैं। आइए जानते हैं शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स के तौर पर किन लोगों के नाम सामने आए हैं।
इस शो में युटयुबर्स, इनफ्लुएंसर्स और टीवी के जाने पहचाने चेहरे नजर आएंगे। टीजर में आप देख सकते हैं, हुमेरा शेख नजर आ रही है जो अपने बोल्ड अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या करीब साढ़े 6 लाख के आसपास है और सोशल मीडिया पर इन्होंने हद से ज्यादा बोल्ड तस्वीरें साझा कर रखी हैं।
ये भी पढ़ें- सलमान खान से फैन ने मांगा जहर, यूजर्स ने भाईजान से की अच्छी फिल्म की डिमांड
टीजर में हुमेरा शेख के अलावा आभा पॉल, मुस्कान अग्रवाल, आयुषी भौमिक और जूनिता डिक्रूज जैसे इन्फ्लुएंसर्स का नाम है। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। यह सभी बोल्ड अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं। ऐसे में यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि हाउस अरेस्ट में बोल्डनेस का तड़का लगने वाला है। एजाज खान इसे होस्ट करेंगे तो शो से विवाद भी जुड़ सकता है, बिग बॉस की तर्ज पर शुरू किया जा रहा है यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कैसा प्रदर्शन करता है यह देखना वाकई दिलचस्प होगा।