पापा की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुईं ऐश्वर्या राय
Aishwarya Rai Father Birth Anniversary: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अक्सर अपने पिता कृष्णराज राय की याद में इमोशनल पोस्ट शेयर करती रहती हैं। मंगलवार को अपने पापा की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर ऐश्वर्या एक बार फिर भावुक हो गईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी आराध्या और अपने पिता की कई पुरानी तस्वीरें साझा कीं, जिनमें दोनों के बीच का प्यार साफ झलक रहा है। ऐश्वर्या का यह पोस्ट कुछ ही समय में वायरल हो गया और फैंस भी उनके इस इमोशनल पल से खुद को जोड़ते नजर आए।
ऐश्वर्या राय ने इंस्टाग्राम पर आराध्या की नाना के साथ बचपन की प्यारी और अनदेखी फोटोज शेयर कीं। कुछ तस्वीरों में आराध्या बेहद छोटी नजर आ रही हैं और अपने नाना की गोद में मुस्कुरा रही हैं। वहीं, एक तस्वीर में ऐश्वर्या अपने पिता की फोटो के सामने हाथ जोड़कर खड़ी हैं। यह पल उनकी भावनाओं को गहराई से दर्शाता है।
तस्वीरें शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो प्यारे डैडी-अजा। हमारे गार्जियन एंजेल… आपसे हमेशा प्यार। हमारी आराध्या के 14 साल के होने पर आपके सभी असीम आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। इस पोस्ट में जहां ऐश्वर्या ने अपने पिता के प्रति प्यार व्यक्त किया, वहीं आराध्या के लिए उनके दादा के आशीर्वाद की अहमियत भी बताई। ऐश्वर्या और उनके पिता कृष्णराज राय के बीच गहरा रिश्ता रहा है। 2017 में पिता के निधन के बाद से ऐश्वर्या हर साल उनकी बर्थ और डेथ एनिवर्सरी पर भावुक पोस्ट शेयर करती हैं।
ये भी पढ़ें- मैक्सिको की फातिमा बोश ने जीता ताज, भारत की मनिका विश्वकर्मा रहीं इस नंबर पर
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गया है। फैंस ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि पिता को खोने का दर्द बेहद गहरा होता है और ऐश्वर्या की भावनाएं हर किसी को छू रही हैं। वहीं, कई यूजर्स ने आराध्या बच्चन की पुरानी तस्वीरें देखकर हैरानी जताई कि वह अब कितनी बदल गई हैं। कुछ फैंस ने लिखा कि ऐश्वर्या जिस तरह अपने पिता को सम्मान देती हैं, यह उन्हें और भी खास बनाता है। वहीं बच्चन परिवार के कई फैन पेज भी इन तस्वीरों को री-शेयर कर रहे हैं।