इक्कीस मूवी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर श्रीराम राघवन एक बार फिर सच्ची घटना पर आधारित फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस बार वह भारतीय सेना के परमवीर चक्र विजेता अरुण खेतरपाल की बहादुरी को बड़े पर्दे पर पेश करेंगे, जिसका नाम ‘इक्कीस’ है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
इसी बीच हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं, ‘इक्कीस’ के रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है। यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
देशभक्ति से भूरपूर है फिल्म ‘इक्कीस’
हालांकि, फिल्म ‘इक्कीस’ को दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है। वहीं सामने आए फिल्म के टीजर में वीरता, जोश और देशभक्ति का भाव देखने को मिलता है। वीडियो में अरुण खेतरपाल की कहानी को संक्षेप में दिखाया गया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है।
श्रीराम राघवन, जिन्हें ‘अंधाधुन’ और ‘बदलापुर’ जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है, अब युद्ध की पृष्ठभूमि पर एक इमोशनल और प्रेरणादायक कहानी लेकर आ रहे हैं। ‘इक्कीस’ 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान शहीद हुए 21 वर्षीय सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की जिंदगी पर आधारित है। उन्हें उनके अद्भुत साहस और बलिदान के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। अरुण खेतरपाल भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता माने जाते हैं।
ये भी पढ़े- दो साल से घर में बैठी हैं करिश्मा तन्ना, नहीं मिल रहे अच्छे ऑफर्स, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
फिल्म के स्टारकास्ट
अगस्त्य नंदा का यह दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट होगा। इससे पहले वे जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज़’ में नजर आए थे। इस बार वह एक गंभीर और चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने जा रहे हैं। उनके साथ फिल्म में सिमर भाटिया, जो अक्षय कुमार की भांजी हैं, मुख्य महिला भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत भी फिल्म में अहम किरदार निभाते दिखेंगे।
फिल्म का कैप्शन भी लोगों को भावुक कर रहा है। “एक बहादुर बेटे और सैनिक की कहानी।” श्रीराम राघवन की निर्देशन क्षमता और सच्ची कहानी का मेल इसे 2025 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बना रहा है। अब दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है 2 अक्टूबर का, जब ‘इक्कीस’ बड़े पर्दे पर भारतीय वीरता की गाथा सुनाएगी।