मुंबई: फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ से चर्चा में आई अदा शर्मा का कॉन्टेक्ट डिटेल सोशल मीडिया में लीक हो गया है। खबरों के मुताबिक उनके फोन पर काफी फेक कॉल्स आ रहे हैं और उन्हें धमकियां मिल रही हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर Jhamunda bolte नाम के यूजर ने अदा को धमकी दी थी। उस शख्स ने अपना इंस्टाग्राम डिलीट कर दिया है। उसने अदा का नया नंबर लीक करने की भी धमकी भी दी। हालांकि इस घटना पर अदा शर्मा की तरफ से अभी तक कुछ भी नहीं बोला गया है। बता दें कि इससे पहले इस फिल्म में काम कर चुकी एक्ट्रेस योगिता बिहानी ने भी धमकी मिलने की बात की थी। अब अदा शर्मा भी लोगों के निशाने पर आ गई है।
सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित ‘द केरला स्टोरी’ सच्ची घटना पर आधारित 3 गैर-मुस्लिम महिलाओं के ईर्द-गिर्द घूमती है, जिनका ब्रेन वॉश कर उन्हें आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल किया गया था। फिल्म में अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी ने अहम रोल निभाया है।