द केरल स्टोरी 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
The Kerala Story 2 Release Date: दो साल पहले यानी 5 मई, 2023 को सुदिप्तो सेन की फिल्म द केरल स्टोरी रिलीज हुई थी। यह फिल्म अपने विवादित विषय के कारण चर्चा में रही। कहानी में एक हिंदू महिला को चरमपंथी समूहों द्वारा कट्टरपंथी बनाकर इस्लाम में परिवर्तित होने के रूप में दिखाया गया था। फिल्म ने राजनीतिक बहस को भी जन्म दिया और लोगों के बीच इसका चर्चा का विषय बनी रही है।
दरअसल, अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट, द केरल स्टोरी 2, जल्द ही दर्शकों के बीच आने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसे लेकर कड़ी सुरक्षा बरती गई है। निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने सुनिश्चित किया कि सेट पर किसी तरह की परेशानी न हो। शूटिंग के दौरान सभी क्रू मेंबर्स और कलाकारों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं थी, जिससे कोई जानकारी लीक न हो सके। साथ ही फिल्म के रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है और खबरे हैं कि फिल्म 27 फरवरी, 2026 को रिलीज होने के लिए तैयार है।
सूत्रों के अनुसार, द केरल स्टोरी 2 की कहानी पहले से कहीं ज्यादा डरावनी और रोमांचक होगी। फिल्म का फोकस केरल पर ही रहेगा, लेकिन इसमें और ज्यादा खतरनाक घटनाओं और साजिशों को दिखाया जाएगा। हालांकि, अभी तक फिल्म के कलाकारों और डायरेक्टर के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
पहला पार्ट, द केरल स्टोरी, ZEE5 पर उपलब्ध है। फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं और काल्पनिक नाटकीयता को मिलाकर बनाई गई थी। इसका मुख्य विषय युवा महिलाओं के कथित कट्टरपंथीकरण और आईएसआईएस में भर्ती पर केंद्रित था। रिलीज़ के समय फिल्म ने काफी विवाद खड़ा किया और समीक्षाएं मिली-जुली रही।
ये भी पढ़ें- शिल्पा शिंदे के बाद गोरी मैम की वापसी पर लगा विराम, सौम्या टंडन बोलीं- अब आगे बढ़ चुकी हूं
द केरल स्टोरी 2 से दर्शकों को पहले पार्ट से भी अधिक रोमांचक और इंटेंस कहानी की उम्मीद है। फिल्म का खौफनाक पहलू और राजनीतिक संवेदनशील विषय इसे एक बार फिर से सुर्खियों में ला सकते हैं। ऐसे में 2026 में रिलीज होने वाले इस पार्ट की चर्चा बड़ी होगी।