Adah Sharma Gorilla Look Test (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Adah Sharma Gorilla Look: फिल्मों में किसी भी किरदार को जीवंत बनाने के लिए सिर्फ दमदार अभिनय ही नहीं, बल्कि लुक का परफेक्ट होना भी बहुत जरूरी होता है। इसके लिए कलाकारों को कड़ी मेहनत और शारीरिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जैसे अमिताभ बच्चन ने ‘पा’ फिल्म में ऑरो के किरदार के लिए किया था। अब एक्ट्रेस अदा शर्मा भी अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए परफेक्ट लुक पाने की खातिर ऐसी ही मेहनत करती दिख रही हैं।
अदा शर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए लुक टेस्ट करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं, क्योंकि यह लुक टेस्ट काफी चुनौतीपूर्ण था।
वीडियो में दिखाया गया है कि अदा शर्मा के चेहरे पर गोरिल्ला का लुक बनाने के लिए सफेद पट्टियों से लेयरिंग की जा रही है और कई लिक्विड का उपयोग किया गया है।
चुनौती: इस लुक को क्रिएट करने में अभिनेत्री और टीम को पूरे दो घंटे लगे।
सांस लेने में दिक्कत: अदा शर्मा ने बताया कि इन दो घंटों में उन्हें सांस लेने में भी परेशानी हुई, क्योंकि वह गंभीर रूप से क्लॉस्ट्रोफोबिक (बंद जगह से डर) हैं।
कैप्शन: उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “एक्टर बनना है तो सांस लेना छोड़ दो। नया साल, नया चेहरा… मैं गंभीर रूप से क्लॉस्ट्रोफोबिक हूं, लेकिन प्यार के लिए क्या करना पड़ता है?”
उनके कैप्शन से साफ है कि लुक क्रिएट करते समय उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन एक्टिंग के प्रति अपने जुनून के कारण उन्होंने यह चुनौती स्वीकार की।
ये भी पढ़ें- ‘स्त्री 3’ से पहले ‘नागिन’ की शूटिंग शुरू करेंगी श्रद्धा कपूर, ‘ईथा’ का शूट मार्च में होगा कंप्लीट
अदा शर्मा के इस समर्पण को देखकर यूजर्स उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “मेरा तो वीडियो देखकर ही दम घुट रहा है, आपने ये किया कैसे।”
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “नए साल पर आपका लेमिनेशन वाला लुक धमाकेदार है, ऐसे ही मेहनत करते रहिए।”
अदा शर्मा सोशल मीडिया पर अपनी अतरंगी वीडियो और पोस्ट के लिए जानी जाती हैं।
पिछला वीडियो: इससे पहले उन्होंने अप्पू कुट्टी नाम के हाथी को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने मजाकिया तौर पर कहा था कि अगर वह किसी और एनिमल से बात करती हैं तो अप्पू कुट्टी नाराज हो जाता है।
पहचान: अदा शर्मा को फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से बड़ी प्रसिद्धि मिली थी। उन्होंने विद्युत जामवाल की फिल्म ‘कमांडो’ में भी काम किया है।
आखिरी प्रोजेक्ट: आखिरी बार उन्हें ‘रीटा सान्याल’ नाम की वेब सीरीज में देखा गया था, और अब वह अपनी इस अपकमिंग फिल्म की तैयारियों में जुटी हैं।