ऋषभ शेट्टी (सौ.सोशल मीडिया)
मुंबई: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा 2’ एक दुखद घटना की वजह से फिर से सुर्खियों में है। फिल्म की शूटिंग कर्नाटक के कोल्लूर इलाके में चल रही थी, जहां मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में एक जूनियर आर्टिस्ट की मौत हो गई। मृतक की पहचान केरल निवासी एमएफ कपिल के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, शूटिंग के दौरान लंच ब्रेक में एमएफ कपिल अपने कुछ साथियों के साथ पास की सौपर्णिका नदी में नहाने गया था। लेकिन नदी के तेज बहाव में वह बह गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और फायर डिपार्टमेंट की टीम ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन दुर्भाग्यवश, कपिल को मृत अवस्था में नदी से निकाला गया। इस दुखद घटना के बाद फिल्म की शूटिंग तुरंत रोक दी गई है, और कोल्लूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि क्या सुरक्षा प्रबंधों में कोई चूक हुई थी।
यह पहली बार नहीं है जब ‘कांतारा 2’ की शूटिंग को लेकर मुश्किलें सामने आई हैं। इससे पहले जूनियर आर्टिस्ट को लेकर जा रही एक बस पलट गई थी, हालांकि उस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। साथ ही, भारी बारिश के चलते शूटिंग सेट को भी नुकसान पहुंचा था। इन घटनाओं से साफ जाहिर है कि इस फिल्म की मेकिंग आसान नहीं रही है और टीम को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कांतारा 2 अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी की महत्वाकांक्षी फिल्म है, जो पहले पार्ट की प्रीक्वल होगी। ‘कांतारा’ के पहले भाग ने न केवल कर्नाटक में, बल्कि पूरे देश में लोगों को अपनी मजबूत कहानी, लोककथाओं और शानदार अभिनय से मंत्रमुग्ध कर दिया था। अब ‘कांतारा 2’ को पैन इंडिया रिलीज करने की तैयारी है और इसकी रिलीज डेट 2 अक्टूबर 2025 घोषित की गई है।