Abhishek Malhan And Jiya Shankar (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Abhishek Malhan On Engagement With Jiya Shankar: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) में सबसे मजबूत कंटेस्टेंट रहे यूट्यूबर अभिषेक मल्हान यानी फुकरा इंसान और अभिनेत्री जिया शंकर की ऑन-स्क्रीन बॉन्डिंग ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। अब हाल ही में दोनों की सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैलीं, जिस पर अभिषेक मल्हान ने नाराजगी जाहिर करते हुए इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है।
सगाई की अफवाहों से बेहद परेशान अभिषेक मल्हान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर लोगों से अपील की है कि वे उनकी पर्सनल लाइफ का सम्मान करें और उनका नाम किसी से न जोड़ें।
After years of silence, Abhishek finally stood up for himself 😭❤️#AbhishekMalhan pic.twitter.com/8JNPYSwwtk — Abhishek malhan (@Abbu282213) January 1, 2026
अभिषेक मल्हान ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की अपनी को-कंटेस्टेंट जिया शंकर के साथ सगाई की अफवाहों पर अपना गुस्सा और निराशा व्यक्त की।
अभिषेक की अपील: उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा, “मैं एक बात बिल्कुल क्लियर कर देना चाहता हूं। प्लीज़ मेरा नाम किसी से भी जोड़ना बंद करें।”
पुराना मामला: उन्होंने बताया कि वह तीन साल पहले एक शो का हिस्सा थे और “वह चैप्टर वहीं खत्म हो गया।” उन्होंने यह भी कहा कि उस समय भी उन्होंने अपना रुख साफ कर दिया था और तब से कुछ भी नहीं बदला है।
ये भी पढ़ें- कौन है टीवी की सबसे महंगी नागिन? तेजस्वी प्रकाश ने मौनी रॉय और प्रियंका चाहर चौधरी को भी पछाड़ा
निराशा व्यक्त की: अभिषेक ने इस मामले के बार-बार सामने आने पर निराशा जताते हुए कहा, “निराशाजनक बात ये है कि यह एक रेग्युलर पैटर्न बन गया है। लगभग हर साल, अचानक, वही बातें बिना किसी कारण या संदर्भ के फिर से सामने आ जाती हैं।”
Latest : #AbhishekMalhan took a strong stand against BASELESS rumours of engaging with Jiya Shankar 💥✅ Says ” Most disappointed thing is every year the rumour resurfaces ” ✅ Comment – Your Opinion #FukraInsaan #AbhiYa Join – @TheKhabriTak for more pic.twitter.com/2ETwejB9XB — The Khabri Tak (@TheKhabriTak) January 2, 2026
सिर्फ अभिषेक ही नहीं, बल्कि जिया शंकर ने भी हाल ही में इन अफवाहों पर रिएक्ट किया था। उन्होंने न सिर्फ इन अटकलों को खारिज किया बल्कि अपने मिस्ट्री मैन के साथ एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह उनके गाल पर किस करते नजर आ रहे हैं।