अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन ने जब बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी, तब वह एक्टिंग के जरिए लोगों का दिल जीतने में नाकामयाब साबित हुए थे, लेकिन अब उनकी फिल्में जबरदस्त कमाल कर रही हैं। लोगों को उनकी एक्टिंग भी काफी पसंद आ रही है। फिलहाल अभिषेक बच्चन कालीधर लापता नाम की फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि पिता अमिताभ बच्चन की वजह से करियर की शुरुआती दौर में उन्हें फिल्में नहीं मिलती थी।
नयनदीप रक्षित को दिए गए इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने बताया कि जब 21 साल की उम्र में उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की थी, तब वह एक्टिंग को लेकर बहुत एक्साइटेड रहा करते थे, लेकिन जल्द ही उन्हें बॉलीवुड के कड़वे सच के बारे में पता चल गया। मीटिंग में पहुंचने के बाद फिल्म के लिए मुझे मना कर दिया जाता था।
अमिताभ की वजह से अभिषेक बच्चन को नहीं मिलती थी फिल्में
अभिषेक बच्चन ने बताया, फिल्म मेकर्स मुझे लेकर फिल्में नहीं बनाना चाहते थे। शुरू शुरू में मुझे समझ में नहीं आया, लेकिन कई मीटिंग में रिजेक्ट होने के बाद मुझे पता चल गया कि मेरे पिता के बड़े नाम की वजह से कोई भी फिल्म मेकर मुझे लॉन्च करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। अभिषेक ने बताया, तब उन्हें पता चला कि उनके पिता का नाम इंडस्ट्री के लिए कितना मायने रखता है।
ये भी पढ़ें- संडे को फुस्स हुई मेट्रो इन दिनों, सितारे जमीन पर ने 17 वें दिन भी भरी हुंकार
अभिषेक बच्चन को आसानी से फिल्म नहीं मिली
अभिषेक बच्चन ने आगे बताया कि उनके पिता इतनी बड़ी हस्ती हैं कि लोगों के मन में उनके लिए बहुत प्यार और सम्मान है और हर कोई उस समय यही कह रहा था कि अभिषेक बच्चन को लॉन्च करने की जिम्मेदारी उनके ऊपर नहीं होनी चाहिए और यही वजह थी कि करियर की शुरुआती दौर में मुझे आसानी से फिल्म नहीं मिली। आखिरकार उन्हें जेपी दत्ता ने अपनी फिल्म रिफ्यूजी के लिए साइन किया और फिर इसी फिल्म से उनकी बॉलीवुड में शुरुआत हुई।