अभिषेक बच्चन की नई फिल्म कालीधार लापता का पोस्टर आउट, जानें कब और कहां होगी रिलीज
अभिषेक बच्चन ने पैरेलल सिनेमा की तरफ कदम बढ़ा लिया है। वह एक के बाद एक बेहतरीन फिल्मों में नजर आ रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म कालीधर लापता का ऐलान हो चुका है। फिल्म का पोस्टर जारी किया है, जिसमें वह पेपर सॉल्ट लुक में नजर आ रहे हैं। इस लुक को दर्शकों ने काफी पसंद किया। फिल्म के रिलीजिंग डेट का ऐलान भी कर दिया गया है। यह फिल्म Zee5 की पेशकश है और ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर ही यह रिलीज होगी। पोस्टर के साथ फिल्म से जुड़ी जानकारी भी साझा की गई है।
अभिषेक बच्चन ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कालीधर लापता का पोस्टर जारी किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, चर्चाओं पर अब फुलस्टॉप। आगे उन्होंने लिखा कभी-कभी खो जाना कोई चक्कर नहीं होता, बल्कि यहीं से अगली कहानी शुरू होती है। इसी के साथ ही पोस्टर में फिल्म से जुड़ी काफी जानकारी है। यह फिल्म 4 जुलाई को zee5 पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन मधुमिता किया है। पोस्टर में आप देख सकते हैं, अभिषेक बच्चन उम्रदराज किरदार में नजर आ रहे हैं। वह झाड़ पर एक बच्चे के साथ बैठे हुए हैं।
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में रिलीज होगी कमल हासन की ठग लाइफ, विरोध करने वालों पर चलेगा पुलिस का डंडा
कालीधर लापता की क्या है कहानी
अभिषेक बच्चन के अपकमिंग फिल्म कालीधर लापता की कहानी के बारे में बात करें तो इस फिल्म में कालीधर नाम का एक किरदार है और इस किरदार से जुड़ी हुई कहानी फिल्म में दिखाई गई है। कालीधर को 1 दिन पता चलता है कि उसका परिवार उसे छोड़ने वाला है। लेकिन ऐसा होने से पहले ही वह खुद ही घर से भाग जाता है। इस दौरान एक बच्चे से उसकी मुलाकात होती है और कहानी में फिर बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। यह बदलाव क्या है? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखना होगा। अभिषेक बच्चन के काम के बारे में अगर बात करें तो वह इस समय कॉमर्शियल फिल्म से अलग पैरेलल सिनेमा को तरजीह दे रहे हैं और यही कारण है कि अब उनकी एक्टिंग की तारीफ की जाती है।