अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को एक साथ देखकर खुश हुए फैंस
Abhishek-Aishwarya At Iskcon temple: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बीते दिनों तलाक को लेकर चल रही खबरों की वजह से सुर्खियों में थे, लेकिन अब दोनों एक साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर उनके फैंस उनकी नजर उतार रहे हैं। दरअसल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय आशुतोष गोवारीकर के बेटे की शादी में पहुंचे हैं। दोनों एक साथ बेहद खुश दिखाई दिए, तो उनकी तस्वीर पर फैंस का रिएक्शन भी सामने आने लगा है।
तस्वीर में आप देख सकते हैं मौका शादी का है, लेकिन अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय दोनों इस्कॉन मंदिर के हरि नाम दास से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल जब दोनों के तलाक को लेकर खबर मीडिया में चल रही थी तो उनके फैंस बेहद मायूस नजर आ रहे थे। सोशल मीडिया पर उनके तलाक को लेकर रोज नई-नई अपडेट भी सामने आ रही थी। जिसकी वजह से फैंस काफी चिंतित हो रहे थे। लेकिन दोनों के तलाक को लेकर चल रही खबर तब अफवाह साबित हुई, जो दोनों एक साथ आराध्या बच्चन के स्कूल फंक्शन में नजर आए थे।
ये भी पढ़ें- दीप्ती साधवानी ने मिलान फैशन वीक में लूटी महफिल, TMKOC फेम एक्ट्रेस के कायल हुए फैंस
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की खबर तब सुर्खियां बटोरने लगी थी, जब ऐश्वर्या राय और बच्चन परिवार के बीच मतभेद की खबर सामने आई। अनंत अंबानी की शादी में ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार से अलग-थलग नजर आई थी और उसी के बाद चर्चा का बाजार गर्म हुआ। कहा ये जाने लगा कि बच्चन परिवार और ऐश्वर्या राय के बीच मतभेद चल रहा है। उसी के बाद यह खबर सामने आई कि अभिषेक बच्चन के साथ भी ऐश्वर्या राय का मतभेद है और दोनों जल्दी तलाक लेने वाले हैं। हालांकि वह खबर पूरी तरह से अफवाह साबित हो चुकी है और अब फैंस ने भी राहत की सांस ली है, क्योंकि दोनों मौके दर मौके एक साथ नजर भी आ रहे हैं।