अभिनव कश्यप ने फिर किया खुलासा, सलमान के साथ रणबीर कपूर पर भी साधा निशाना
Abhinav Kashyap On Salman Khan: दबंग फिल्म साल 2010 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक थी, लेकिन डायरेक्टर के तौर पर फिल्म के लिए अभिनव कश्यप को क्रेडिट नहीं मिला, जिसके बारे में वह खुलकर सलमान खान और उनके परिवार की आलोचना पहले भी कर चुके हैं। एक बार फिर उन्होंने सलमान खान और उनके परिवार पर दबंग 2 का जिक्र करते हुए निशान साधा है। इस बार उन्होंने रणबीर कपूर के बारे में भी खुलासा किया है।
अभिनव कश्यप ने बताया कि दबंग फिल्म के लिए उन्हें क्रेडिट नहीं मिला, इसलिए उन्होंने दबंग 2 से किनारा कर लिया। वहीं अभिनव कश्यप ने रणबीर कपूर और उनके परिवार पर भी निशाना साधा। बताया बेशरम फिल्म फ्लॉप हुई थी तो सारा दोष मेरे सिर मढ़ दिया गया था, जबकि दबंग चली तो सारा क्रेडिट दूसरे को मिल गया था, मुझे दोनों फिल्मों से थप्पड़ ही मिले। अब जब पीछे उन बातों को सोचता हूं तो हंसी आती है।
ये भी पढ़ें- पहली फिल्म ने रातोंरात बनाया स्टार, जानें अब क्या करती हैं ट्यूलिप जोशी
अभिनव कश्यप ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में दावा किया कि सलमान खान और उनके परिवार ने दबंग फिल्म का सारा क्रेडिट अपने परिवार को देना चाहा था, उन्होंने खान परिवार से गुजारिश की थी कि यह उनके जिंदगी की लैंडमार्क फिल्म है, इसके लिए क्रेडिट उन्हें मिलना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ऐसा सिर्फ इसलिए किया गया ताकि फिल्म को लेकर अरबाज खान के नाम को सेट किया जा सके। अभिनव ने बताया कि जब फिल्म की मार्केटिंग और प्रमोशन का वक्त आया था तो उनका नाम दबंग फिल्म से गायब हो गया था।
बातचीत के दौरान अभिनव कश्यप ने यह भी बताया कि इसी वजह से उन्होंने दबंग 2 फिल्म से दूर रहने का फैसला किया, क्योंकि खान परिवार चाहता था कि वह एक गुलाम डायरेक्टर की तरह काम करें। उन्होंने कहा उन्हें मेरी क्रिएटिविटी तो चाहिए थी पर सम्मान, शोहरत, पैसा और क्रेडिट कुछ भी नहीं देना था। इसलिए मैंने उस फिल्म से अलग हो जाना ही बेहतर समझा। बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि इसी तरह का कुछ अनुभव बेशरम फिल्म के दौरान हुआ। रणबीर कपूर की यह फिल्म मैंने ही बनाई थी, लेकिन जब यह फिल्म फ्लॉप हुई तो उसका सारा दोष मुझ पर मढ़ा गया, फिल्म के फ्लॉप होने का ठीकरा मुझ पर फोड़ा गया, मुझे दोनों फिल्मों से कुछ हासिल नहीं हुआ।