अभिजीत भट्टाचार्य का तीखा सवाल
मुंबई: भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बीच बॉलीवुड से कई सेलेब्रिटी खुलकर अपनी राय रख रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं मशहूर गायक अभिजीत भट्टाचार्य, जो अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने ना सिर्फ पाकिस्तान से जुड़े मुद्दों पर बात की बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से राज ठाकरे और उनकी पार्टी मनसे को भी आड़े हाथों लिया।
अभिजीत ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान में गाने की अनुमति नहीं दी गई थी, जबकि भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को फिल्में करने, गाने गाने और शूटिंग करने की पूरी छूट दी जा रही है। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि जब पाकिस्तानी कलाकार यहां शूटिंग कर रहे थे, तब किसी ने उनका कैमरा तोड़ा। तुम्हारी हिम्मत थी। अभिजीत यहीं नहीं रुके। उन्होंने महाराष्ट्र में वड़ा पाव बेचने वालों, टैक्सी चालकों और स्टॉल लगाने वाले गरीबों पर होने वाले हमलों का भी जिक्र किया।
अभिजीत का कहना था कि ये सब सॉफ्ट टारगेट हैं और इन्हें अपनी राजनीति चमकाने के लिए मारा जाता है, जबकि जिनके पास करोड़ों के कैमरे और प्रोडक्शन यूनिट्स हैं, उन्हें कोई हाथ नहीं लगाता। उन्होंने कहा कि तुम्हारी हिम्मत थी कि किसी पाकिस्तानी कलाकार की शूटिंग रोक सको? तुम तो बेचारे भाजी वालों की गाड़ी पलटते हो। हालांकि अभिजीत ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान को राज ठाकरे और उनकी पार्टी मनसे से जोड़कर देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- 3 इडियट्स से लेकर सितारे जमीन पर तक, आमिर खान की बेमिसाल कॉमिक परफॉर्मेंस
गौरतलब है कि मनसे कई बार यूपी-बिहार के हिंदी भाषी लोगों को निशाना बना चुकी है। राज ठाकरे सार्वजनिक मंचों पर बाहरी बनाम स्थानीय की बहस को हवा देते आए हैं। अभिजीत के बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। कुछ लोग उन्हें साहसी बता रहे हैं, तो कुछ उन्हें विवाद खड़ा करने वाला करार दे रहे हैं। लेकिन इतना तो तय है कि उन्होंने एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति के रिश्तों पर बहस छेड़ दी है।