मुंबई: दुआ लीपा ब्रिटिश सिंगर हैं और वह 30 नवंबर को मुंबई के बीकेसी स्थित एमएमआरडीए ग्राउंड में जोमैटो फीडिंग इंडिया 2024 कंसर्ट में नजर आईं। इस दौरान उनके कॉन्सर्ट में शाहरुख खान की फिल्म बादशाह के गीत ‘वो लड़की जो सबसे अलग है’ का कुछ हिस्सा बजाय गया, जिस पर सुहाना खान ने उनकी तारीफ की, लेकिन इस बात पर अभिजीत भट्टाचार्य नाराज हो गए। दरअसल अभिजीत भट्टाचार्य ने ही इस गीत के लिए अपनी आवाज दी थी। चलिए जानते हैं अभिजीत भट्टाचार्य ने नाराजगी भरे शब्दों में इंस्टाग्राम पर क्या कुछ लिखा है।
अभिजीत भट्टाचार्य ने एक के बाद एक लगातार तीन इंस्टा स्टोरी साझा की जिनमें से एक में लिखा है, समस्या यह है कि इसके बारे में कोई बात नहीं करता, ‘वो लड़की जो’ गाना अभिजीत ने गाया है लेकिन इसके बारे में किसी भी न्यूज़ आउटलेट या इंस्टाग्राम पेज पर कलाकार का जिक्र नहीं किया गया। इस देश में हमेशा एक्टर के बारे में ही बात क्यों की जाती है। उन्होंने यह भी लिखा कि अभिजीत और अनु मलिक जैसे दिग्गजों की वजह से यह गाना हिट और फेमस हुआ था।
ये भी पढ़ें- Filmfare OTT Awards 2024: हीरामंडी और रेलवे मैन पर भारी पड़ी अमर सिंह चमकीला, देखें पूरी लिस्ट
अभिजीत भट्टाचार्य ने अपनी पोस्ट में आगे यह भी लिखा कि मुझे यकीन है, जब दुआ लीपा ने गाना सुना तो उन्होंने सिर्फ इसे सुना ही होगा, देखा नहीं होगा और उस आदमी की तारीफ की होगी जिसने इसे गाया है और हां वह शाहरुख खान नहीं हैं। वो अभिजीत भट्टाचार्य हैं और अनु मलिक ने इसे कंपोस्ट किया है। मैं माफी चाहता हूं लेकिन जब आप गाना सर्च करें तो यही देखने को मिलेगा, ‘वो लड़की जो सबसे अलग है’ अभिजीत। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अभिजीत भट्टाचार्य दुआ लीपा के कॉन्सर्ट से नाराज नजर आ रहे हैं, क्योंकि इस कॉन्सर्ट में उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म के जिस गाने का हिस्सा इस्तेमाल किया है, उसे अभिजीत भट्टाचार्य ने गाया था लेकिन इस गाने को क्रेडिट शाहरुख खान के नाम पर दिया जा रहा है और अभिजीत भट्टाचार्य को इसका क्रेडिट नहीं मिला है।