एबीसीडी एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: फिल्म ABCD से भारत में अपनी खास पहचान बना चुकीं अमेरिकी डांसर और एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब अब शादीशुदा हो चुकी हैं। लॉरेन ने 11 जून 2025 को अपने ब्वॉयफ्रेंड टोबियास जोन्स के साथ शादी रचाई। यह शादी इटली के खूबसूरत टस्कनी इलाके में क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से हुई, जो बेहद प्राइवेट और इमोशनल रही। शादी में सिर्फ परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए।
हाल ही में लॉरेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में लॉरेन व्हाइट ऑफ-शोल्डर गाउन में किसी परी से कम नहीं लग रहीं। वहीं उनके पति टोबियास सूट-बूट में काफी स्मार्ट दिखे। दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है।
लॉरेन गॉटलिब ने ब्वॉयफ्रेंड संग रचाई शादी
लॉरेन की शादी की जगह का चयन भी बहुत खास था। ये शादी टस्कनी की पहाड़ियों के बीच एक खुले और शांत वातावरण में हुई। पूरे वेन्यू को व्हाइट और लाइट पिंक फूलों से सजाया गया था, जो बेहद रॉयल और ड्रीम वेडिंग वाला फील दे रहा था।
शादी की तस्वीरों में लॉरेन की एंट्री से लेकर वेडिंग वॉव्स लेने तक की हर झलक को बखूबी दिखाया गया है। एक फोटो में वो अपने पति के साथ रोमांटिक लिपलॉक करती नजर आ रही हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दोनों के बीच की केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आ रही है।
ये भी पढ़ें- अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जिंदा बचे यात्री को सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने बताया झूठा, ट्रोलिंग के बाद मांगी माफी
तस्वीरों शेयर कर लिखा कैप्शन
तस्वीरों के साथ लॉरेन ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा कि “मिस्टर एंड मिसेज जोन्स, 11.06.2025। टस्कनी की एक पहाड़ी पर, खुले दिलों से हमने एक-दूसरे से हमेशा का वादा किया। ये दिन हमारे जीवन का सबसे खूबसूरत दिन था। इसमें खुशी थी, शांति थी और वो सब कुछ था जिसका हमने सपना देखा था।”
लॉरेन गॉटलिब को भारत में फिल्म ABCD और डांस रियलिटी शोज के जरिए खूब पसंद किया गया। उनके डांस मूव्स और स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें एक खास पहचान दी। अब उनकी इस खूबसूरत शादी ने एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ला दिया है। फैंस उनकी नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।