दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Amrapali Dubey-Nirahua Wedding:भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कही जाने वाली आम्रपाली दुबे न केवल अपनी फिल्मों के लिए, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उनका नाम अक्सर भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के साथ जोड़ा जाता है। हाल ही में दोनों के सीक्रेट वेडिंग की भी खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैली थी, जिसपर एक्ट्रेस ने रिएक्ट भी किया था।
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान उनसे शादी को लेकर सवाल किया गया था, तो उन्होंने कहा था कि “मैं पूरी दुनिया को बताना चाहती हूं कि जिस दिन मेरी शादी होगी, अफवाहें फैलाने वाले चौंक जाएंगे।”
उन्होंने आगे कहा था कि “प्लीज निरहुआ जी को प्रताड़ित करना बंद कर दो। वो पहले से शादीशुदा हैं और अपनी फैमिली के साथ बहुत खुश हैं। हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और मुझे उम्मीद है कि हमारा ये दोस्ती वाला रिश्ता हमेशा बना रहेगा।”
इन सबके बीच अगर आम्रपाली दुबे के फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्होंने टेलीविजन से अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें असली पहचान भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से मिली थी। इस फिल्म के जरिए उन्होंने साल 2014 में भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था। जिसमें वह दिनेश लाल यादव के साथ लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आई थीं।
ये भी पढ़ें- कारगिल विजय दिवस पर सेलेब्स ने वीर जवानों को किया सलाम, पोस्ट कर दी श्रद्धांजलि
सिर्फ इतना ही नहीं, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी और यहीं से दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को लेकर फैंस का प्यार बढ़ता चला गया। इसके बाद आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी ने कई हिट फिल्में दीं, जिनमें ‘निरहुआ रिक्शावाला’, ‘राजा बाबू’, ‘सिपाही’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
दोनों की केमिस्ट्री इतनी लोकप्रिय हुई कि रील से रियल अफेयर की चर्चाएं शुरू हो गईं और शादी की भी अफवाहें उड़ने लगीं। लेकिन आम्रपाली ने हमेशा से लोगों को क्लियर किया है कि निरहुआ और उनके के बीच सिर्फ गहरी दोस्ती है और शादी की अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। फिलहाल आम्रपाली और निरहुआ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और दोनों अक्सर अपनी फिल्मों से जुड़े हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं और फैंस भी उन्हें देखने के लिए बेताब रहते हैं।