आमिर खान की सितारे जमीन पर की रफ्तार में लगी ब्रेक
मुंबई: आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने 20 जून 2025 को धमाकेदार ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी। रिलीज़ के पहले हफ्ते में ही फिल्म ने दमदार कलेक्शन किया और साल 2025 की चौथी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। लेकिन अब फिल्म की रफ्तार थमती नजर आ रही है। खासकर 14वें दिन की कमाई ने मेकर्स और फैंस दोनों को चौंका दिया है।
आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख, डॉली अहलूवालिया, और 10 नए चेहरे नजर आए हैं। फिल्म को आलोचकों और दर्शकों दोनों से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे। जावेद अख्तर, काजोल, जूही चावला जैसी हस्तियों ने भी फिल्म की खुले दिल से तारीफ की थी। बावजूद इसके, दो हफ्ते बाद इसका बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन चिंताजनक बनता दिख रहा है।
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 14वें दिन यानी दूसरे हफ्ते के आखिरी दिन फिल्म ने मात्र 0.2 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। वहीं फिल्म की अब तक की कुल नेट कमाई 132.92 करोड़ रुपये हो चुकी है। पहले हफ्ते में फिल्म ने हर दिन औसतन 10 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था, लेकिन दूसरे हफ्ते में यह आंकड़ा बुरी तरह गिर गया। 13वें और 14वें दिन की कमाई मिलाकर महज 0.52 करोड़ रुपये हुई, जो इस बात का संकेत है कि फिल्म सिनेमाघरों में अपना आकर्षण खोती जा रही है।
ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या को पसंद आया समय का इंडियाज गॉट लेटेंट, चार महीने बाद होगी वापसी
वहीं दूसरी तरफ, फिल्म ‘कन्नप्पा’ ने अच्छी पकड़ बना रखी है और ‘मां’ जैसी फिल्में अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर सकीं। ‘सितारे जमीन पर’ की गिरती कमाई के पीछे सबसे बड़ा कारण यही माना जा रहा है कि दर्शकों का ध्यान अब अन्य रिलीज़ की ओर जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर धीमी होती रफ्तार के बावजूद, फिल्म की शुरुआती सफलता यह दिखाती है कि आमिर खान की ब्रांड वैल्यू अब भी कायम है।