3 इडियट्स और PK के बाद नई फिल्म की तैयारी में आमिर खान और राजकुमार हिरानी
Aamir Khan Rajkumar Hirani Reunion: 3 इडियट्स और पीके जैसी फिल्म बना चुके फिल्म मेकर राजकुमार हिरानी एक बार फिर आमिर खान के साथ नई फिल्म पर काम करने जा रहे हैं। खबर के मुताबिक दोनों नई कॉमेडी फिल्म की शुरुआत जल्द ही करेंगे। कहा यह जा रहा है कि साल 2026 में नई फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। चलिए जानते हैं फिल्म के बारे में क्या जानकारी सामने आई है। फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। आमिर खान की अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर के रिलीज होने के बाद इस फिल्म का औपचारिक ऐलान किया जा सकता है।
पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है कि राजकुमार हिरानी आमिर खान के साथ फिल्म को लेकर काफी समय से काम कर रहे थे, अब जाकर उन्होंने एक सब्जेक्ट फाइनल कर लिया है। फिल्म को लेकर आमिर खान के साथ राजकुमार हिरानी की बात हुई है और दोनों ने सैद्धांतिक रूप से सहमति भी जताई है। 2026 में यह फिल्म फ्लोर पर चली जाएगी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आमिर खान और राजकुमार हिरानी की अपकमिंग फिल्म भी 3 इडियट्स और पीके की तरह कॉमेडी फिल्म होगी।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड में औकात नहीं रणबीर कपूर को बॉयकॉट करने की, विवेक अग्निहोत्री ने किया खुलासा
राजकुमार हिरानी के साथ आमिर खान ने पहली बार साल 2009 में काम किया था। राजकुमार हिरानी और आमिर खान की जोड़ी में बनी फिल्म 3 इडियट्स ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी। उसके बाद राजकुमार हिरानी ने आमिर खान के साथ फिल्म पीके में काम किया। पीके फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी, उसके बाद से दोनों एक साथ काम करने की सोच रहे थे, लेकिन इसमें 11 साल का लंबा वक्त बीत गया। फैंस भी इन दोनों के प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि फिल्म का औपचारिक चलन कब किया जाता है।