बीटबॉक्सर ने आमिर खान को किया इम्प्रेस, छोटे बच्चे की हैरतअंगेज कला देख दंग रह गए एक्टर
मुंबई: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर आज रिलीज हो चुकी है, सिनेमाघर में दर्शक फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं। फिल्म को लेकर आमिर खान चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आमिर खान एक बीटबॉक्सर की धुन को सुनते हुए नजर आ रहे हैं। बीटबॉक्सर से आमिर खान प्रभावित होते हैं और वह उनकी तारीफ करते हैं। सोशल मीडिया पर आमिर खान का यह वीडियो वायरल हो रहा है।
विरल भयानी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो पब्लिश किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं आमिर खान एक बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं। ये बच्चा बीटबॉक्सर है जो अपनी धुन से आमिर खान को और वहां मौजूद लोगों को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहा है। जैसे ही वह अपने मुंह से बीट सुनता है वहां खड़े लोग दंग रह जाते हैं। खुद आमिर खान उनकी कला को देखकर बहुत ज्यादा प्रभावित नजर आए और उन्होंने बच्चे की कला के लिए उसकी खूब तारीफ की है।
ये भी पढ़ें- आमिर खान के बेटे जुनैद को पहचानने में गच्चा खा गया सलमान खान का बॉडीगार्ड, दे दिया धक्का, भड़के यूजर्स
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में वह गुलशन के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म में उनके साथ जेनेलिया और बौद्धिक अक्षम बच्चों को दिखाया गया है। फिल्म में आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच है जिन्हें कोर्ट एक अनोखी सजा सुनाता है। जिसके तहत उन्हें बौद्धिक अक्षम बच्चों को बास्केटबॉल की ट्रेनिंग देनी होती है। फिल्म की कहानी की प्रशंसा की जा रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी ये आने वाले वक्त में पता चलेगा, लेकिन आमिर खान की फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है यह कहा जा सकता है। फिल्म की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और सभी ने फिल्म के कहानी की सराहना की है।