आमिर खान को सितारे जमीन पर से मिला सम्मान
मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का करियर हिंदी सिनेमा में प्रेरणादायक रहा है। एक्टिंग की शुरुआत उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी और आज वह देश के सबसे भरोसेमंद सुपरस्टार्स में से एक हैं। उनकी हालिया रिलीज़ ‘सितारे ज़मीन पर’ को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और फिल्म ने अब तक 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।
फिल्म की इस बड़ी सफलता के चलते थिएटर मालिकों, डिस्ट्रीब्यूटर्स और एग्ज़िबिटर्स ने आमिर खान को खास सम्मान दिया। उन्हें प्यार से बॉक्स ऑफिस का बाप कहा गया और एक विशेष उपहार भी भेंट किया गया। ‘सितारे जमीन पर’ ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखाया बल्कि सिनेमाघरों में दर्शकों की वापसी में भी बड़ी भूमिका निभाई।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह पहला मौका नहीं है जब डिस्ट्रीब्यूटर्स ने आमिर को सम्मानित किया हो? दरअसल, जब आमिर महज 8 साल के थे, तब उन्होंने 1973 की फिल्म ‘यादों की बारात’ में बाल कलाकार के रूप में तारिक के बचपन का किरदार निभाया था। इस फिल्म के बाद ही उन्हें पहली बार डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा सम्मान मिला था। उस वक्त किसी ने नहीं सोचा था कि यही बच्चा आगे चलकर इंडस्ट्री का सबसे बड़ा सितारा बनेगा।
अब दशकों बाद, ‘सितारे जमीन पर’ के लिए मिला यह नया सम्मान आमिर खान के करियर का एक खूबसूरत फुल सर्कल मोमेंट बन गया है। इस फिल्म के जरिए आमिर खान ने एक बार फिर थिएटर अनुभव को प्राथमिकता दी और बच्चों को केंद्र में रखकर एक सशक्त और इमोशनल कहानी दर्शकों के सामने रखी। फिल्म में उनके साथ जेनेलिया देशमुख भी प्रमुख भूमिका में हैं।
ये भी पढ़ें- साई पल्लवी की फिल्म एक दिन की रिलीज डेट फाइनल
आर एस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को रिलीज हुई थी। फिल्म में 10 नए चेहरों को लॉन्च किया गया है, जिनमें अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, सिमरन मंगेशकर आदि शामिल हैं। संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है और गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। सितारे जमीन पर ने रिलीज के पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 46.5 करोड़ की कमाई की थी। वहीं 15वें दिन फिल्म ने 2.4 करोड़,16वें दिन 4.75 करोड़ और 17वें दिन 6.15 करोड़ का कलेक्शन किया।