खुद को बेकार समझती हैं आमिर खान की बेटी आयरा खान!
Aamir Khan Daughter Ira Khan: आयरा खान आमिर खान और रीना दत्त की बेटी हैं। आमिर खान और रीना दत्ता का जब तलाक हुआ था, तो आयरा खान की उम्र 12 साल की थी। पेरेंट्स के तलाक का आयरा खान पर प्रतिकूल असर पड़ा। आयरा ने बताया था कि वह डिप्रेशन झेल चुकी हैं। आयरा खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह 26 साल की हो गई है और कुछ नहीं करती हैं। एक समय वह खुद को बेकार इंसान समझने लगी थी, जिसके पास कोई काम नहीं होता। इस पर आमिर खान ने उन्हें बताया कि 23 साल की उम्र में उन्होंने डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों के लिए एक फाउंडेशन की स्थापना की थी और यह किसी अचीवमेंट से कम नहीं है।
आमिर खान ने बेटी आयरा खान के साथ पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें दोनों ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई मुद्दों पर खुलकर बात की थी। इंटरव्यू के दौरान जब आयरा खान से पूछा गया कि पेरेंट्स को माफ करना आसान कितना आसान है, इस पर आयरा खान ने आमिर खान की तरफ इशारा किया और कहा जितना दोष वह अपने आप पर लेते हैं, मैं उन्हें उतना दोषी नहीं मानती। मेरे दिमाग के हिसाब से दोषी मैं हूं, इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि मेरी प्रॉब्लम यह है कि मुझे गुस्सा महसूस करना और दिखाना नहीं आता है।
ये भी पढ़ें- विक्की कौशल की वजह से हिट नहीं हुई छावा, महेश मांजरेकर ने किया बड़ा दावा
इंटरव्यू के दौरान आयरा ने बताया कि उनके अंदर बहुत सारा गिल्ट और डर मौजूद है, जब उनसे पूछा गया किस बात का गिल्ट और डर उनके भीतर है, तो उन्होंने कहा हर चीज का, मैं 26-27 साल की हूं, मेरे मां-बाप ने मुझ पर बहुत सारे पैसे खर्च किए हैं और मैं दुनिया की बेकार इंसान हूं। कुछ नहीं कर रही हूं। इस पर आमिर खान ने उन्हें टोकते हुए कहा कि इसका मतलब पैसे नहीं कमा रही हो, उन्होंने आयरा को याद दिलाया कि उन्होंने अगास्तु नाम के एक फाउंडेशन की स्थापना सिर्फ 23 साल की उम्र में की थी, जो डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों की मदद करता है और यह एक बड़ी चीज है। उनके फाउंडेशन की अगर बात करें तो डिप्रेशन से जूझ रहे लोग इस फेडरेशन का हिस्सा बन सकते हैं, जहां मेंटल हेल्थ से जुड़े प्रोफेशनल्स पीड़ितों की मदद के लिए मौजूद होते हैं। आयरा खान के निजी जीवन की अगर बात करें तो आयरा की शादी को 1 साल हो गया है। साल 2024 जनवरी में उन्होंने नूपुर शिखरे से शादी कर ली थी, जो फिटनेस ट्रेनर हैं। वह अपने पति के साथ बेहतरीन दांपत्य जीवन बिता रही हैं।