मुंबई: अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने सोमवार को अपना 57वां जन्मदिन एक्स वाइफ रीना दत्ता (Reena Dutta) के साथ शानदार तरीके से मनाया।मीडियाकर्मियों के सामने बर्थडे केक काटने के बाद, आमिर ने मुंबई स्थित अपने घर पर अपने माता-पिता और एक्स वाइफ रीना के लिए खास पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में मशहूर फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी भी शामिल होते दिखाई दिए थे।
अपने जन्मदिन पर आमिर काफी उत्साहित दिखाई दिए। आप भी देखें इन तस्वीरों और वीडियो को-
आमिर और रीना ने साल 1986 में लव मैरेज की थी, लेकिन इनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया। दोनों की एक बेटी इरा और बेटा जुनैद है। इसके बाद आमिर ने 2005 में किरण राव से शादी की थी। दोनों ने पिछले साल ही अलग होने की घोषणा की थी। आमिर खान ने हाल ही में रीना दत्ता और किरण राव दोनों के साथ अपने संबंधों के बारे में बात की थी। News18 को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘जब रीना और मैं अलग हुए, तो मेरी जिंदगी में कोई नहीं था। बहुत से लोग सोचते हैं कि किरण और मैं रीना से तलाक से पहले मिले थे लेकिन यह सच नहीं है। किरण और मैं मिले थे लेकिन हम वास्तव में एक-दूसरे को नहीं जानते थे और हम बहुत बाद में दोस्त बन गए।’