जयश्री थोराट व वसंतराव देशमुख (सोर्स: सोशल मीडिया)
अहिल्यानगर: महाराष्ट्र में चुनावी माहौल गर्म होता जा रहा है। नेताओं के विवादित बयानों को दौर शुरू हो गया है। ऐसे ही एक बयान के मामले को लेकर एकजुट हुए कांग्रेस नेताओं की दिक्कतें बढ़ गई है। महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले में पुलिस ने बीजेपी ने नेता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तोड़फोड़ और गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने के आरोप में कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट की बेटी और कई लोगों के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की है।
शनिवार को अहिल्यानगर जिले के संगमनेर इलाके में कांग्रेस के नेता बालासाहेब थोराट की बेटी जयश्री थोराट और उनके समर्थकों ने बीजेपी नेता वसंतराव देशमुख के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ता कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी के लिए भाजपा नेता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इधर सूत्रों के हवाले से खबर मिली की पुलिस ने बीजेपी नेता वसंतराव देशमुख को हिरासत में ले लिया है। हालांकि इस बात की अब तक पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें:– विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिखाए सख्त तेवर, मुंबई में बोले- 26/11 जैसे हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा नया भारत
संगमनेर सिटी थाने के अधिकारी ने बताया कि जयश्री थोराट, 24 नामजद और 20 से 25 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उन्होंने एक मुकदमे का हवाला देते हुए बताया कि आरोपियों ने सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के नेताओं की गाड़ियाें पर कथित रूप से हमला किया और आग लगाने की कोशिश की।
वहीं दूसरी प्राथमिकी के अनुसार, विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए लोग अवैध रूप से एकत्र हुए। लंबे समय से बालासाहेब थोराट के विरोधी रहे वसंतराव देशमुख ने शुक्रवार को संगमनेर में बीजेपी नेता सुजय विखे पाटिल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में जयश्री के खिलाफ कथित टिप्पणी की जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी फैल गई।
यह भी पढ़ें:– शरद पवार गुट जारी की 9 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, सना मलिक के खिलाफ स्वरा भास्कर के पति को दिया टिकट
पुलिस के मुताबिक जयश्री थोराट, पूर्व विधान परिषद सदस्य सुधीर तांबे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर तब तक विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी नेता वसंतराव देशमुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तब तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।