भागवत कराड (सौजन्य-एक्स)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का चयन नहीं हो पाया है। इसके लिए पार्टी लगातार अमित शाह के साथ दिल्ली में बैठकें कर रही है, जिसमें गठबंधन में तीनों पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे शामिल हुए थे।
इस बीच तीनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को ये उम्मीद हैं कि उनके ही पार्टी का नेता महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर आसीन हो। इस पर तीनों दलों के कार्यकर्ताओं ने अपने पार्टी के नेता के सीएम बनने की इच्छा जाहिर की है।
इस पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता डॉ. भागवत कराड ने दांवा किया है कि इस बार महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी का ही नेता बनेगा। उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते तक इसका फैसला सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार आनेवाली सरकार एक स्थिर सरकार होगी।
#WATCH महाराष्ट्र में सीएम चेहरे पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता डॉ. भागवत कराड ने कहा, "हमेशा कहा गया है कि तीनों दलों के नेता मिलकर फैसला लेंगे..मुझे लगता है कि अगले हफ्ते तक इस पर फैसला आ जाएगा। यह एक स्थिर सरकार होगी जो जनता के लिए काम करेगी। मैं बीजेपी से हूं इसलिए मुझे… pic.twitter.com/dKnS7vAiXk — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2024
महाराष्ट्र में सीएम चेहरे पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता डॉ. भागवत कराड ने कहा, “हमेशा कहा गया है कि तीनों दलों के नेता मिलकर फैसला लेंगे। मुझे लगता है कि अगले हफ्ते तक इस पर फैसला आ जाएगा। यह एक स्थिर सरकार होगी जो जनता के लिए काम करेगी। मैं बीजेपी से हूं इसलिए मुझे लगता है कि सीएम मेरी पार्टी से होना चाहिए। ये मुझे पूरा विश्वास है।”
महायुति से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
इस बीच महायुति गठबंधन के शिवसेना नेता शंभूराज देसाई ने कहा कि अमित शाह और महायुति के सामने शिवसेना के नेताओं ने राय रखी है। इस दौरान उन्होंने बताया कि बैठक में चुनाव जीत, सरकार कैसे बने, कौन क्या भूमिका निभाएगा, इन मुद्दों पर चर्चा हुई।
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena leader Shambhuraj Desai says, " We have put forward the opinions of Shiv Sena leaders in front of the senior leaders of Mahayuti including Amit Shah. Either Mahayuti leaders will sit in Maharashtra or from Delhi, senior leaders of Mahayuti in Delhi… pic.twitter.com/m6pAXxwCCQ — ANI (@ANI) November 29, 2024
शिवसेना नेता शंभूराज देसाई ने कहा, “हमने अमित शाह समेत महायुति के वरिष्ठ नेताओं के सामने शिवसेना नेताओं की राय रखी है। महायुति के नेता महाराष्ट्र में बैठें या दिल्ली से, दिल्ली में महायुति के वरिष्ठ नेता इसका हल निकालेंगे। बैठक में चुनाव जीत, सरकार कैसे बने, कौन क्या भूमिका निभाएगा, इन मुद्दों पर चर्चा हुई। 1-2 दिन में अंतिम हल निकल आएगा।”
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अब उम्मीद जताई जा रही है कि एक-दो दिन में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का चयन होगा। इसके बाद सभी को नई भूमिकाएं सौंपी जाएंगी। इस बीच विपक्ष के नेता भी महायुति की लगातार सीएम को बनाने में हो रही देरी पर तंज कस रहा है।