अबू आजमी (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है। ऐसे अब केवल 4 दिन का समय बचा है। लेकिन विपक्षी गठबंधन का सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अब तक सामने नहीं आया है। कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की 270 सीटों पर सहमति बन गई है। लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए बने इंडिया ब्लॉक की सहयोगी पार्टियां भी महाराष्ट्र में एमवीए से सीटों की मांग कर रही है। इधर सपा ने पांच उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने महाविकास अघाड़ी में शामिल होने के लिए अल्टीमेटम दे दिया है। सपा नेता ने कहा कि दिन बीतते जा रहे है पर अब तक एमवीए के किसी भी दल ने हमारे साथ सीट बंटवारे पर बात नहीं की है। ऐसे में अबू आजमी ने शुक्रवार को एमवीए के दलों को चेतावनी दे दी है।
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र चुनाव को लेकर नाना पटोले का बड़ा बयान, बोले- शनिवार को घोषित हो जाएंगे सभी प्रत्याशियों के नाम
महा विकास अघाड़ी के साथ सीट बंटवारे पर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी ने कहा कि “चुनाव से पहले ही सीटों का बंटवारा हो जाना चाहिए था क्योंकि महा विकास अघाड़ी पहले से ही बनी हुई थी। भारतीय गठबंधन पहले से ही बना हुआ है, फिर भ्रम क्या है? अंदरूनी मतभेद होना ठीक नहीं है। समाजवादी पार्टी भी गठबंधन में है, लेकिन सीटों पर कोई चर्चा नहीं हुई है। मैंने 5 सीटों की घोषणा की है। उन्हें ये 5 सीटें मुझे दे देनी चाहिए।
#WATCH | Mumbai: On seat sharing with Maha Vikas Aghadi, Samajwadi Party leader Abu Azmi says, “The seats should have been divided before the elections as the Maha Vikas Aghadi was already formed. The INDIA Alliance is already formed then what is the confusion? It is not good to… pic.twitter.com/UL38LQ1dbh — ANI (@ANI) October 25, 2024
अबू आजमी ने कहा कि “मैं इंतज़ार करूंगा क्योंकि मैं नहीं चाहता कि वोट बंटें। हम वोटों की खातिर एमवीए में दरार पैदा नहीं करना चाहते। अगर वे हमें शामिल नहीं करते हैं तो हम 25 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस हर दिन कुछ सीटों पर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन कुछ भी तय नहीं हुआ है।”
यह भी पढ़ें:– लोकसभा चुनाव में हार गए थे बीजेपी के संजय काका और चिखलीकर, अब NCP ने दिया विधानसभा का टिकट