सभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी ने नेताओं की फौज उतार दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता महाराष्ट्र में सभाएं कर रहे है। शुक्रवार को भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मुंबई में थी। इस उन्होंने एक सभा को संबाेधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। स्मृति ईरानी ने कहा कि हिंदू, हिंदुत्व और हिंदुस्तान जिनके दिल में है वो कांग्रेस का दामन थाम ही नहीं सकते। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भाईंदर पश्चिम में 60 फूट रोड पर आयोजित बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र मेहता के प्रचार सभा को संबोधित करने पहुंचीं थी।
उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार पर तंज कसते हुए कहा कि जिस क्षेत्र के नाम में मीरा जैसे संत का नाम जुड़ा हो, उस क्षेत्र में किसी मुजफ्फर को सेवा देने का मौका नहीं मिलेगा। जननी जन्म भूमि सुरक्षित रहे, स्वर्ग से महान बने, मातृभूमि ही नहीं हर बेटी, बहन, माता सुरक्षित रहे उनका सम्मान हो, यही रामराज्य है।
यह भी पढ़ें:– प्रमोद महाजन होते तो नहीं टूटता भाजपा और शिवसेना का गठबंधन, पूनम महाजन को याद आए पुराने संबंध
कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए ईरानी ने कहा कि वे सत्ता के लिए लड़ते हैं, हम सेवा के लिए, उन्हें जीत का एक मुकाम चाहिए हमें विकास को शिखर पर ले जाना है। स्मृति ईरानी ने सभा को संबोधित करते हुए हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमुदाय को कहा कि एक-एक वोट को पहचाने। कांग्रेस जीत के बाद संविधान को रौंदती है। जम्मू कश्मीर में सत्ता में आने के बाद धारा 370 पुनः स्थापित करने की बात करते हैं।
बता दें कि मीरा भाईंदर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र मेहता के प्रचार सभा को संबोधित करने के लिए शुक्रवार को भाईंदर पश्चिम के 60 फूट रोड पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आई हुई थी। इस सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जम कर कांग्रेस और कांग्रेस के उम्मीदवार मुजफ्फर हुसैन पर निशाना साधा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बीजेपी के पूर्व नगरसेवक, नगरसेविका, पदाधिकारी कार्यकर्ता के साथ साथ महायुति के घटक दल के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:– झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे शरद पवार, सातारा से अमित शाह का MVA पर करारा प्रहार