Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest Hindi News
X
  • देश
  • महाराष्ट्र
  • विदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • नवभारत विशेष
  • वायरल
  • धर्म
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • करियर
  • टेक्नॉलजी
  • यूटिलिटी न्यूज़
  • फैक्ट चेक
  • हेल्थ
  • ऑटोमोबाइल
  • वीडियो

  • वेब स्टोरीज
  • फोटो
  • होम
  • विडियो
  • फटाफट खबरें

Exclusive Interview: डिवीजन पॉलिटिक्स में मुझे विश्वास नहीं! नवभारत से बोलीं शाइना एनसी

मुंबा देवी विधानसभा क्षेत्र की महायुति में शिवसेना (शिंदे गुट) की उम्मीदवार शाइना एनसी ने चुनाव प्रचार के प्रारंभ में विपक्षी गुट के सांसद अरविंद सावंत की आपत्तिजनक टिप्पणी समेत नवभारत के कई सवालों पर बेबाकी से जवाब दिया।

  • By आकाश मसने
Updated On: Nov 06, 2024 | 08:14 PM

नवभारत के सवालों का जबाव देतीं शाइना एनसी

Follow Us
Close
Follow Us:

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब लगभग 14 दिन और शेष बचे हैं। उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार चरम पर पहुंचने लगा है। इसके बावजूद तमाम गहमा-गहमियों के बीच मुंबई में मुंबा देवी विधानसभा क्षेत्र की महायुति में शिवसेना (शिंदे गुट) की उम्मीदवार शाइना एनसी बुधवार को सदिच्छा भेंट हेतु नवभारत कार्यालय पहुंची। उन्होंने चुनाव प्रचार के प्रारंभ में विपक्षी गुट के सांसद अरविंद सावंत की आपत्तिजनक टिप्पणी, महिला सुरक्षा, अपने चुनाव क्षेत्र की समस्या सहित तमाम मुद्दों पर पत्रकारों के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया।

इस इंटरव्यू के दौरान शिवसेना प्रत्याशी शाइना एनसी ने क्या कुछ कहा, जानने के लिए आगे पढ़ें-

सवाल- नामांकन दाखिल करते ही आपका सामना एक बड़े विवाद से हुआ, इन सबसे आप कितनी आहत हुईं?
जवाब- मैं 20 वर्षों से सार्वजनिक, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में काम कर रही हूं। कहीं किसी विवाद या कंट्रोवर्सी से मेरा नाम नहीं जुड़ा और मैंने भी कभी किसी के बारे में कुछ विवादित टिप्पणी नहीं की। लेकिन जब कहा गया कि ये तो ‘इंपोर्टेड माल’ है। आइटम, इंपोर्टेड माल, इसमें विकृत पुरुष प्रधान मानसिकता दिखाई देती है। उन लोगों को साफ शब्दों में बता देना चाहती हूं कि मैं इंपोर्टेड नहीं हूं।

सम्बंधित ख़बरें

‘बुर्का इस्लाम का हिस्सा नहीं, ओवैसी पर शिवसेना का तीखा वार, कहा- जॉर्डन में सुल्तान की पत्नी भी नहीं पहनतीं

बीड में अजीत पवार और शिंदे ने ओवैसी की AIMIM से मिलाया हाथ, महाराष्ट्र में बदले सियासी समीकरण

भाजपा के गढ़ में शिंदे सेना की एंट्री होगी या नहीं? यवतमाल नगर परिषद में आज तय होगी सत्ता की रूपरेखा

सिरोंचा में रेत का अकाल! घरकुल लाभार्थियों के सपनों पर फिरा पानी, शिवसेना ने दी आंदोलन की चेतावनी

यह भी पढ़ें:– ये ‘महाअघाड़ी’ नहीं, ‘महाअनाड़ी’ गठबंधन है, महाराष्ट्र के मुस्लिम बहुल इलाके में दहाड़े CM योगी आदित्यनाथ

यहीं मदनपुरा/नागपाड़ा में मेरा ननिहाल है। मेरे पिताजी मुंबईकर रहे हैं। तीन पीढ़ी से हम लोग हमारी संस्था ‘मुंबई माझी लाडकी’ के माध्यम से समाज हित के काम कर रहे हैं। काम के आधार पर यदि आप कोई मुद्दा उठाते हो तो मैं उसे स्वीकार करूंगी, आप पूछ सकते हैं, आपकी योजना क्या है, आपकी सोच क्या है? लेकिन महिला होने की वजह से कोई निशाना बनाता है तो मैंने हमेशा विरोध में आवाज उठाई और इसका विरोध किया।

सवाल- शाइना तीन बार के एमएलए अमीन पटेल से आपका मुकाबला होना है?
जवाब- चुनौती होती, यदि उन्होंने कुछ काम किया होता। आप दक्षिण मुंबई में घूमेंगे तो खुद समझ जाएंगे कि दक्षिण मुंबई में मुंबा देवी विधानसभा क्षेत्र सबसे पिछड़ा इलाका है। विधायक ने 15 वर्षों में मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र के विकास की ओर उन्होंने कभी ध्यान नहीं दिया। लोग तंग घरों में रहते हैं। कमाठीपुरा के डेवलपमेंट की बात करें तो इन्होंने कभी कहीं कोई सर्वे प्लान भी कभी सबमिट नहीं किया।

ब्रिटिशकालीन 120 साल पुरानी बीआईटी चाल के पुनर्विकास के लिए इनकी कोई योजना नहीं रही। डोंगरी, भिंडी बाजार के क्लस्टर री-डेवलपमेंट की बात करें तो कहीं भी कुछ दिखाई नहीं देता। लोगों को मेरे विजन प्लान को लेकर मुझे वोट करना है। उन्हें जांच करने दें और तय करने दें कि मुझे वोट देना है कि नहीं। मैं कहती हूं कि आपने एक नेता को 15 साल मौका दिया तो एक नेत्री, जिसके पास डेवलपमेंट प्लान, विजन प्लान है, विकास का ब्लू प्रिंट है, उसे भी एक बार मौका देकर देखें।

यह भी पढ़ें:– राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में उछाला जातिगत जनगणना का मुद्दा, नागपुर से मोदी-अडानी पर किया हमला

सवाल- कमाठीपुरा के रिडेवलपमेंट का काम तो शुरू हो गया है
जवाब- तीन चार दिन पहले जब रात में वहां आग लगी तो मैं वहां गई थी। वहां एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी, एंबुलेंस भी नहीं जा सकती है। एक 34 साल के युवक की हत्या कर दी गई लेकिन किसी ने सवाल नहीं उठाया। वहां जीवन का मोल कहां है?

कमाठीपुरा बहुत ही जटिल है। वहां रोने जैसी स्थिति है। म्हाडा ने जो शुरुआत की है वह अपने स्तर पर है लेकिन विधायक की हैसियत से आप सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करेंगे? मैं कौम के आधार पर वोट नहीं चाहती हूं। कमाठीपुरा एक प्राइम लोकेशन क्षेत्र है, जहां धारावी की तर्ज पर क्लस्टर रिडेवलपमेंट ही चलेगा।

सवाल- आपके चुनाव क्षेत्र की मुख्य समस्याएं कौन कौन सी हैं और चुनाव जीतने के बाद आपकी प्राथमिकता क्या होगी?
जवाब- वहीं तीन मुख्य समस्याएं हैं। सबसे महत्वपूर्ण है, क्लस्टर रिडेवलपमेंट कुभारवाडा, उमर खाड़ी, भिंडी बाजार, डोंगरी, कमाठीपुरा या फिर बीआईटी चाॅल सब जगह पुनर्विकास की आवश्यकता है। वहां पूरे क्षेत्र में कोई खुली जगह नहीं है। इसके अलावा महिलाओं के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा मेरी प्राथमिकता होगी। शिक्षा का अभाव होने की वजह से क्षेत्र की महिलाएं आत्मनिर्भर नहीं बन सकी हैं।

लाडली बहन योजना के तहत क्षेत्र की 40 हजार महिलाएं लाभार्थी बनीं। इनमें 16 हजार मुस्लिम महिला भी शामिल हैं। हम इस तरह की योजनाओं के जरिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत हम साफ सफाई और स्वास्थ्य सुरक्षा पर विशेष ध्यान देंगे।

सवाल- लोकसभा में मुसलमानों ने महायुति को वोट नहीं दिया, क्या विधानसभा में आपको वोट देंगे?
जवाब- 15 साल आपने एक विधायक को मौका दिया। आपको लगता है कि उनके कार्यकाल में कुछ प्रगति हुई है तो आप बेशक उन्हीं को वोट दें। सत्ता विरोधी लहर सरकार के काम पर निर्भर करती है। मुझे राजनीति में पैसा नहीं बनाना है। मेरा नाम शाइना एनसी है। जिसे आप शाइना नॉन करप्ट (भ्रष्टाचार रहित) समझ सकते हैं। पेशेवर रूप से हम सक्षम हैं। हमें लालच नहीं हैं। हमें लालच नहीं है।

सवाल- इस चुनाव में बागी बड़ी चुनौती बन सकते हैं?
जवाब- वोटर समझदार हैं। इसका प्रमाण आप हरियाणा में देख चुके हैं। वोटर को लोकसभा में जो संदेश देना था वह उन्होंने बखूबी दिया है। उन्हें मोदी के नेतृत्व वाली जैसी सरकार चाहिए थी। वैसी सरकार बन गई है। महाराष्ट्र में लोगों के पास पर्याय क्या है? एक तरफ ‘महाविनाश’ अघाड़ी है, जो पैसों की लूट से बनी है। उनकी कोई राजनीतिक सोच या हिंदुत्व का विचार नहीं है। दूसरी तरफ जो महायुति है वह पूरी तरह से विकास की समर्थक है।

Shiv sena shaina nc exclusive interview on navbharatlive

Get Latest   Hindi News ,  Maharashtra News ,  Entertainment News ,  Election News ,  Business News ,  Tech ,  Auto ,  Career and  Religion News  only on Navbharatlive.com

Published On: Nov 06, 2024 | 08:14 PM

Topics:  

  • Maharashtra Assembly Elections
  • Shiv Sena

Popular Section

  • देश
  • विदेश
  • खेल
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • वेब स्टोरीज़

States

  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्यप्रदेश
  • दिल्ली NCR
  • बिहार

Maharashtra Cities

  • मुंबई
  • पुणे
  • नागपुर
  • ठाणे
  • नासिक
  • अकोला
  • वर्धा
  • चंद्रपुर

More

  • वायरल
  • करियर
  • ऑटो
  • टेक
  • धर्म
  • वीडियो

Follow Us On

Contact Us About Us Disclaimer Privacy Policy Terms & Conditions Author
Marathi News Epaper Hindi Epaper Marathi RSS Sitemap

© Copyright Navbharatlive 2026 All rights reserved.