शरद पवार और स्वरा भास्कर व उनके पति फहाद अहमद
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने 9 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में शरद पवार गुट ने अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से फहाद अहमद को अपना उम्मीदवार बनाया है। फहाद अहमद इसके पहले समाजवादी पार्टी में थे। उन्होंने अब शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में प्रवेश किया हैं। अनुशक्ति नगर से अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी से नवाब मलिक की बेटी सना मलिक चुनावी मैदान में है।
एनसीपी (शरदचंद्र पवार) की तीसरी लिस्ट में करंजा सीट से ज्ञायक पटणी, अणुशक्तिनगर से फहाद अहमद, हिंगणघाट से अतुल वांदिले, हिंगणा से रमेश बंग, भोसरी से अजित गव्हाणे, चिंचवड से राहुल कलाटे, माझलगांव से मोहन बाजीराव जगताप, परली से राजेसाहेब देशमुख और मोहोल से सिद्धी रमेश कदम को उम्मीदवार बनाया गया है।
यह भी पढ़ें:– पुणे छावनी विधानसभा सीट: कांग्रेस और बीजेपी में सीधी लड़ाई, आंकड़ों से जानिए कौन किस पर पड़ेगा भारी
एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के नेता जयंत पाटिल ने कहा कि “फहाद अहमद एक सुशिक्षित मुस्लिम युवक है और उसने देशभर में कार्यकर्ता के रूप में काम किया है। लोग चाहते हैं कि हम ऐसे नेताओं को मौका दें। वह पहले समाजवादी पार्टी में था, लेकिन हमारी एसपी से बातचीत हुई और वह हमारी पार्टी में आ गया। हमने उसे अणुशक्ति नगर निर्वाचन क्षेत्र से अपनी पार्टी से टिकट दिया।”
#WATCH | Maharashtra: NCP-SCP leader Jayant Patil says “Fahad Ahmad is a well-educated young Muslim youth and has worked as an activist across the country. People want us to give a chance to such leaders. He was in the Samajwadi Party earlier but we had talks with SP and he came… https://t.co/p9zDZUKOkL pic.twitter.com/3AJmw6MKV6 — ANI (@ANI) October 27, 2024
यह भी पढ़ें:– दोस्त से दुश्मन बने बच्चू कडू पर बीजेपी का ‘प्रहार’, प्रदेश अध्यक्ष अनिल गावंडे ने छोड़ा पार्टी का साथ
एनसीपी (शरदचंद्र पवार) में शामिल होने के बाद फहाद अहमद ने कहा कि “मैं पहले नेतृत्व टीम से मिलूंगा और फिर कुछ कहूंगा। एनसीपी (शरदचंद्र पवार) की विचारधारा समाजवादी पार्टी की विचारधारा से अलग नहीं है। मैं शरद पवार का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने अखिलेश यादव से पूछा और कहा कि हम अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह के साथ फहाद का नाम घोषित करना चाहते हैं।”