अरविंद सावंत व शाइना एनसी (सोर्स: सोाशल मीडिया)
मुंबई: मुंबा देवी से एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की प्रत्याशी शाइना एनसी ने शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत पर एफआईआर दर्ज कराई है। शिवसेना नेता शाइना एनसी शिवसेना (यूबीटी) नेता और सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ उनकी “इंपोर्टेड माल” टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराने नागपाड़ा पुलिस स्टेशन पहुंचीं थी। शाइना एनसी ने कहा कि इस टिप्पणी को लेकर शिवसेना सांसद की शिकायत चुनाव आयोग से भी की जाएगी।
शाइना एनसी के साथ शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं ने नागपाड़ा पुलिस स्टेशन के बाहर जमकर नारेबाजी की और शिवसेना (यूबीटी) नेता और सांसद अरविंद सावंत से शिवसेना प्रत्याशी शाइना एनसी के लिए उनके “इंपोर्टेड माल” वाले बयान पर माफ़ी मांगने की मांग की है।
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena leader Shaina NC arrives at Nagpada police station to register a complaint against Shiv Sena (UBT) leader and MP Arvind Sawant over his “imported maal” remark. pic.twitter.com/H0Zz8xTBol
— ANI (@ANI) November 1, 2024
नागपाड़ा पुलिस शिकायत दर्ज कराने पहुंचीं शाइना एनसी के साथ बड़ी संख्या में शिवसेना की महिला कार्यकर्ताएं उपस्थित थी। इस दौरान उन्होंने शिवसेना यूबीटी के सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, और माफी मांगने की मांग की।
#WATCH | Mumbai: Women workers of Shiv Sena raise slogans outside the Nagpada police station & demand an apology from Shiv Sena (UBT) leader and MP Arvind Sawant over his “imported maal” remark for Shiv Sena leader Shaina NC.
Shaina NC has come here to file a complaint against… pic.twitter.com/NB5lZOfyaM
— ANI (@ANI) November 1, 2024
बता दें कि उद्धव बाल ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने कहा था कि यहां “बाहर का सामान नहीं चलेगा।” ठाकरे गुट के सांसद अरविंद सावंत ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की प्रत्याशी शाइना एनसी की आलोचना करते हुए कहा था कि अमीन पटेल ही यहां मुंबादेवी में जीतेगा।
गौरतलब है कि शाइना एनसी मुंबा देवी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती थी। शाइना एनसी पहले बीजेपी की नेता थी लेकिन मुंबा देवी सीट शिवसेना के खाते में जाने से उन्हें शिवसेना ने टिकट दिया। जिसके बाद शाइना एनसी ने बीजेपी से इस्तीफ देकर एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गई।
मुंबा देवी विधानसभा सीट से शाइना एनसी के खिलाफ महा विकास अघाड़ी ने कांग्रेस के अमीन पटेल को टिकट दिया है। अमीन पटेल के समर्थन में प्रचार करने के दौरान शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने शाइना एनसी को बाहरी प्रत्याशी बताया था।