बीजेपी स्टार प्रचारक (सौजन्य-सोशल मीडिया)
हिंगणा: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के प्रचार के लिए स्टार प्रचारक जोर-शोर से प्रचार कर रहे है। इस बीच हिंगणा में भी रविवार से स्टार प्रचारकों की रैली आयोजित की जा रही है। इस बीच सोमवार को हिंगणा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार समीर मेघे के लिए चुनाव प्रचार के लिए आज पहुंचेंगे।
आज भाजपा-महायुति के हिंगना विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार विधायक समीर मेघे के प्रचारार्य सोमवार को अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, अभिनेत्री भाग्यश्री व काजल राघवानी की सभा और रैली का आयोजन किया गया है। इस मौके पर ये कलाकार नागरिकों से सीधा संवाद साधेंगे।
पूर्व राज्यसभा सदस्य मिथुन चक्रवर्ती दोपहर 3 बजे वानाडोंगरी के बस स्टैंड चौक में सभा को संबोधित करेंगे। इससे पूर्व सुबह 11 बजे वड़धामना से अभिनेत्री भाग्यश्री पटवर्धन की प्रचार रैली शुरू होगी। दोपहर 2 बजे सातगांव, टेंभरी, टाकलघाट की रैली में शामिल होकर 4 बजे कान्होलीबारा की सभा में भाग्यश्री संवाद साधेगी।
इसके अलावा भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी भी दोपहर 1 बजे अमरनगर, राजीवनगर, भीमनगर, इंदिरा माता नगर, डिगडोह में और दोपहर 2 बजे हिंगना, रायपुर, वानाडोंगरी इस मार्ग पर आयोजित प्रचार यात्रा में शामिल होगी।
महाराष्ट्र विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
इससे पहले रविवार के दिन हिंगणा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार समीर मेघे के प्रचार के लिए भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगणा रणावत हिंगणा पहुंची थी। कंगणा रणावत ने हिंगणा में जनसभा को संबोधित किया और भाजपा को चुन कर लाने की जनता से मांग की।
कंगणा रणावत ने हिंगणा में रोड शो किया इस दौरान कंगणा लोगों से तीन नंबर का बटन दबाना है, भाजपा को जीताना है। इस तरह की मांग करते हुए देखी गई। आपको बताते चले किए सोमवार 18 नवंबर चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इस कारण सभी उम्मीदवार तेजी से प्रचार करने में लग गए है।
भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…