प्रतिकात्मक तस्वीर (सौजन्य सोशल मीडिया)
जयपुर: छत्तीसगढ़ के साथ आज राजस्थान की 7 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। निर्वाचन विभाग ने बताया, मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया।
इस बार राज्य की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर मतदान बुधवार सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा। यहां मतगणना 23 नवंबर को होगी।
यहां पढ़ें – चारकोप में यशवंत सिंह के समर्थन में उतरी शिवसेना UBT
जानकारी दें कि, इन 7 सीट पर कुल 69 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 10 महिलाएं और 59 पुरुष हैं। वहीं इन सात सीट पर कुल 19.37 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं। आज मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए नौ हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
#WATCH | Nagaur, Rajasthan | BJP candidate for Khinwsar Assembly bypolls, Rewant Ram Danga says, “I request the public to vote openly this time and make BJP win from Khinwsar…There is enthusiasm among the people, there will be huge voting and BJP will win.” pic.twitter.com/EOINkLp26O
— ANI (@ANI) November 13, 2024
गौरतलब है कि, राजस्थान उपचुनाव के नतीजे सरकार और विपक्ष दोनों के सियासी सफर को तय करेगा। इस उपचुनाव की पांच सीट खींवसर, सलूंबर,चौरासी, देवली-उनियारा और झुंझुनूं सीट पर आज कांटे की टक्कर है।
यहां पढ़ें – झारखंड में पहले चरण का मतदान शुरू, सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम
वहीं इन चुनावों में हनुमान बेनीवाल और किरोड़ीलाल मीणा जैसे राजनीतिक दिग्गजों की भी सियासी किस्मत भी आज दांव पर है। दरअसल खींवसर से हनुमान बेनीवाल की पत्नी और दौसा से किरोड़ीलाल के भाई भी इस बार चुनावी मैदान में हैं।
फिलहाल इस 200 सीट वाली राज्य विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के 114 विधायक, कांग्रेस के 65, भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के तीन, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के दो, राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) का एक और आठ निर्दलीय विधायक हैं। (एजेंसी इनपुट के साथ)