प्रवेश वर्मा नेटवर्थ (सौजन्य-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी के साथ खेला हो गया है। पार्टी के प्रमुख नेता अरविंद केजरीवाल जिनके जीतने की उम्मीद जताई जा रही थी उन्हें भारतीय जनता पार्टी के प्रवेश वर्मा ने जोरदार पटखनी दे दी है। भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल को 3 हजार 182 वोटों से पटखनी दे दी है।
आगे की गिनती के अनुसार अब प्रवेश वर्मा ने 4099 के अधिक वोटों के अंतर से 30024 हासिल करते हुए आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को पीछे छोड़ दिया है और जीत हासिल की है। उनकी इस जीत के साथ ही अब प्रवेश वर्मा को भावी सीएम के चेहरे के रूप में देखा जा रहा है। इस बीच वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे है।
आपको ये बात जानकर हैरानी होगी लेकिन प्रवेश वर्मा कोई आम उम्मीदवार नहीं है। प्रवेश वर्मा एक ऐसे उम्मीदवार है जिनकी नेटवर्थ पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री से भी ज्यादा है। तो चलिए आपको बताते है कि प्रवेश वर्मा की असली नेटवर्थ क्या है।
किसी भी चुनाव में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवार को अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा चुनाव आयोग को देना होता है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में उम्मीदवार बनने के लिए प्रवेश वर्मा ने वर्ष 2019 के हलफनामे में चल-अचल संपत्ति समेत अपनी आय-व्यय का ब्योरा दिया था। अगर 2019 के आंकड़े पर यकीन किया जाए तो इसके तहत उस समय प्रवेश वर्मा की चल संपत्ति 3 करोड़ 2 लाख रुपये थी। जो अब वर्ष 2023-24 में बढ़कर 96 करोड़ 50 लाख रुपये हो गई है। ऐसे में इन आंकड़ों पर गौर करें तो प्रवेश वर्मा की संपत्ति छह साल में 30 गुना से ज्यादा बढ़ गई है।
इसके साथ ही प्रवेश वर्मा ने वर्ष 2019-20 में आयकर रिटर्न में अपनी आय 92 लाख 94 हजार 980 रुपये दिखाई है। जबकि वर्ष 2023-24 में यह बढ़कर 19 करोड़ 68 लाख 34 हजार 100 रुपये हो गई है। इसके साथ ही प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति सिंह की आय में भी भारी उछाल आया है। वर्ष 2019-20 के आयकर रिटर्न में भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति सिंह की आय 5 लाख 35 हजार 570 रुपये थी। जबकि वर्ष 2023-24 में यह बढ़कर 91 लाख 99 हजार 560 रुपये हो गई है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
चुनावी हलफनामे के अनुसार प्रवेश वर्मा के पास दो लाख 20 हजार रुपये नकद हैं। साथ ही बैंक में 1 करोड़ 28 लाख रुपये से अधिक जमा हैं। इसके अलावा प्रवेश वर्मा ने शेयर, बॉन्ड और म्यूचुअल फंड में 52 करोड़ 75 लाख से अधिक का निवेश किया है। जबकि उनकी पत्नी स्वाति सिंह के पास 50 हजार रुपए नकद और बैंक में 42 लाख रुपए जमा हैं। स्वाति सिंह ने शेयर, बॉन्ड और म्यूचुअल फंड में 16 करोड़ 55 लाख रुपए से ज्यादा का निवेश भी किया है। हलफनामे में यह भी कहा गया है कि प्रवेश वर्मा के खिलाफ कुछ मामले हैं, लेकिन उनमें से किसी में भी उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया है।