महाराष्ट एग्जिट पोल के उलट आएगा रिजल्ट (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न होते ही कई कंपनियों ने एग्जिट पोल जारी कर दिए थे। एग्जिट पोल सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में एग्जिट पोल चर्चा का विषय बन गया है। चुनाव के रिजल्ट का दिन पास आ गया है। ऐसे में महाराष्ट्र में किसकी सत्ता स्थापित होगी ये जानने के लिए राज्य में उत्सुकता देखी जा रही है। हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रवक्ता महेश तपासे ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बड़ा दावा किया है कि चुनाव का रिजल्ट एग्जिट पोल के विपरीत आएगा।
महेश तपासे ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी एक्जिट पोल आए थे। उस वक्त देश भर के लगभग सभी एग्जिट पोल में यही बताया जा रहा था कि मोदी सरकार द्वारा 400 का आंकड़ा पार किया गया है। हालांकि, मतगणना के दिन भाजपा 250 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई थी। उस वक्त रिजल्ट के दिन सभी एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे।
Mumbai: On exit polls, NCP-SP spokesperson Mahesh Tapase says, "Whatever the exit polls say, the Maha Vikas Aghadi government will take oath in Maharashtra on November 26" pic.twitter.com/2910tQIcwY
— IANS (@ians_india) November 20, 2024
महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ी खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें…
महेश तापसे ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में जो आंकड़े दिए जा रहे हैं, उसके मुताबिक भाजपा पूरी तरह से पिछड़ गई है। इस बार के जो एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं, इससे पूरी तरह विपरीत रिजल्ट देखा जाएगा। इस दौरान तपासे ने बड़ा दावा किया है कि 26 नवंबर को महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार स्थापित होगी।
Mumbai: NCP-SP Chief Spokesperson Mahesh Tapase says, "The youth of Maharashtra, who are raising concerns about unemployment, cast their votes. My Ladli bhen of Maharashtra, who feels unsafe, also voted. The farmers of Maharashtra, who have been completely neglected by the… pic.twitter.com/M4AtTug6TT
— IANS (@ians_india) November 21, 2024
तपासे से पूछा गया कि इस बार महाराष्ट्र में बढ़े मतदान प्रतिशत का फायदा क्या कहीं दिखेगा? इसका जवाब देते हुए महेश ने कहा कि नौकरी के लिए गुहार लगा रहे युवाओं ने मतदान किया है। महाराष्ट्र में मेरी बहनों जो असुरक्षित महसूस करती हैं, उन्होंने मतदान किया है। महाराष्ट्र सरकार ने किसानों को नजरअंदाज किया है। अपने परिवार के भविष्य की चिंता करने वाले किसानों और बुजुर्गों ने इस सरकार के विरोध में मतदान किया है।
महाविकास अघाड़ी से जुड़ी खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें…
नागपुर में हुई देवेंद्र फडणवीस और RSS के मोहन भागवत की बैठक के बारे में भी महेश तापसे ने बात की। इस दौरान फडणवीस पर कटाक्ष करते हुए तपासे ने कहा कि महाराष्ट्र में अपनी सरकार हार रही है, ये देवेंद्र फडणवीस को दिख रहा है। इसलिए दिल्ली में उनके अगले पद के लिए सिफारिश लेकर मोहन भागवत के पास गए होंगे।