करोड़ों की नकदी पकड़ी (सौजन्य-कंसेप्ट फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा में जहां चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है। वही दूसरी ओर जांच एजेंसियां ब्लैक मनी पर नकेल कसने के लिए सक्रिय हो गई है और जगह-जगह छापेमारी कर रही है। चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जांच एजेंसियों ने अब तक 546।84 करोड़ रुपए नगदी जब्त की हैं। साथ ही आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित 7360 शिकायतें प्राप्त की है।
हालांकि एक को छोड़कर बाकी सभी शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है। चुनाव अधिकारियों ने अवैध धन, शराब, ड्रग्स, सहित सोने-चांदी आभूषण आदि शामिल है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि ये शिकायत चुनाव आयोग के सीविजिल ऐप के माध्यम से 15 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच दर्ज की गई है। राज्य भर में सी-विजिल ऐप पर कुल 7,400 शिकायतें प्राप्त हुईं थी।
मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने बताया कि इनमें से 7,360 शिकायतों का चुनाव आयोग ने समाधान कर दिया है। सी-विजिल (cVIGIL) निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित एक मोबाइल एप्लीकेशन है। जो नागरिकों को चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट करने में सक्षम बनाता है।
उन्होंने कहा कि एक बार शिकायत दर्ज होने पर संबंधित टीम जांच करती है और उचित कार्रवाई करती है। महाराष्ट्र में मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने से रोकने के लिए जांच एजेंसियों के अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं।
महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ी खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें…
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को मालेगांव के व्यापारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के तहत महाराष्ट्र और गुजरात में कई जगहों पर छापेमारी की। ईडी का दावा है कि व्यापारी ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का लेन-देन करने के लिए कई लोगों के बैंक खातों का दुरुपयोग किया है।
पीएमएलए के तहत हो रही कार्रवाई में मालेगांव, नासिक और मुंबई में और गुजरात के अहमदाबाद- सूरत में कुल 23 परिसरों की छापेमारी की गई। छापेमारी महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 2,500 से ज्यादा लेन-देन और करीब 170 बैंक शाखाएं जांच के दायरे में आ गए हैं। इन खातों में पैसा जमा किया गया और निकाला गया है।
जलगांव में भी पुलिस और जांच एजेंसियों ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 लाख रुपए कैश जब्त किया है। अधिकारियों ने बताया कि चुनाव को लेकर आईटीबीपी के जवान और पुलिस जगह-जगह नाकाबंदी करके जांच अभियान चला रहे थे।
इसी दौरान शहर की तरफ एक कार जा रही थी। कार को रोक कर तलाशी ली गई तो 20 लाख रुपए कैश बरामद हुए थे। कार चालक ने रुपए के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने 15 दिनों में जलगांव में अभी तक 4 करोड़ रुपए कैश जब्त किया हैं।
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…