(कॉन्सेप्ट फोटो)
पुणे: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का संग्राम जारी है। 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी। मतदान में कुछ ही एक सप्ताह का समय बचा है। ऐसे में प्रत्याशियों के साथ-साथ सभी पार्टियों के नेताओं के दिलों की धड़कन तेज हो गई है। राज्य में महायुति और महा विकास अघाड़ी के स्टार प्रचारकों ने डेरा डाल रखा है। सभी राजनीतिक दलों के नेताओं का दौरा और मुलाकातें बढ़ गई हैं। राज्य में बगावत की राजनीति के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने अजित पवार गुट को निर्देश दिया है।
इस बार का विधानसभा चुनाव कई पार्टियों के लिए प्रतिष्ठापूर्ण होने वाला है। बारामती में भी कड़ी टक्कर होने वाली है। लोकसभा चुनाव की तरह इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भी पवार परिवार आमने-सामने है। शरद पवार ने अजित पवार के खिलाफ उनके भतीजे युगेंद्र पवार को उम्मीदवार बनाया है। इसलिए, एनसीपी के दोनों समूह कई निर्वाचन क्षेत्रों में चुनौती दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें:– बैग की जांच को लेकर ध्यान भटका रही शिवसेना यूबीटी, देवेंद्र फडणवीस बोले- वोट मांगने का निकाला नया तरीका
अजित पवार जमकर प्रचार कर रहे हैं। हालांकि अजित पवार को चुनाव आयोग ने घड़ी का चुनाव चिह्न और एनसीपी नाम दिया है, लेकिन उन्हें यह कहने का निर्देश दिया गया है कि मामला अदालत में विचाराधीन है। अब सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव से पहले अजित पवार गुट को एक और हिदायत दी है।
अजित पवार की बगावत के चलते राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी किसकी है, इसका मामला कोर्ट में चल रहा है। हाल ही में हुई सुनवाई में अजित पवार की पार्टी के चुनाव चिह्न और नाम को लेकर सुनवाई हुई। इस बार सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव चिह्न और नाम के इस्तेमाल की इजाजत तो दे दी है लेकिन कुछ निर्देश भी दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पार्टियों को कहा कि विधानसभा चुनाव में स्वतंत्र पार्टी के रूप में लड़ें। अजित पवार गुट को शरद पवार की तस्वीरों का इस्तेमाल न करने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अजित पवार को विधानसभा में स्वतंत्र दल के तौर पर लड़ने को कहा है।
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र चुनाव 2024: चांदीवली में प्रचार के दौरान राज ठाकरे ने जमकर साधा राजनेताओं पर निशाना
राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए निर्वाचन आयोग जांच कर रहा है। राजनीतिक नेता भी इससे अछूते नहीं हैं। बारामती में अजित पवार का बैग भी चेक किया गया। हेलीपैड पर चुनाव अधिकारियों ने अजित पवार के बैग की जांच की। इस दौरान अजित पवार के बैग में चकली, चिवड़ा जैसे दिवाली स्नैक्स मिले। अजित पवार हाथ में चॉक लेकर अधिकारियों से कहते नजर आए, ‘खा-खा-बाबा, सारे बैग चेक कर लो, चेक कर लो कि उस डिब्बे में पैसे हैं या नहीं।’