PTI Photo
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की आहट के बीच तैयारी में जुटी कांग्रेस आगामी 20 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक करेगी। इस बैठक में राज्य के उम्मीदवारों की लिस्ट को फाइनल किया जाएगा। वहीं पार्टी की महाराष्ट्र चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी ने बीते बुधवार को दिल्ली के हिमाचल भवन में बैठक की।
इस बाबत विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा कि, “20 अक्टूबर को हमारी एक और बैठक होगी। जिसके बाद उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर सिंगल फेज में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा।”
इससे पहले बीते 16 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए गठित कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने 62 सीट पर संभावित उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी थी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा था कि केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) 20 अक्टूबर की बैठक होगी। कांग्रेस की सीईसी, स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा भेजे गए नामों में से उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगाती है।
यहां पढ़ें – जस्टिस संजीव खन्ना होंगे देश के अगले CJI
उन्होंने यह भी कहा था कि पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी ने नांदेड़ संसदीय उपचुनाव के लिए सिर्फ एक नाम दिवंगत संतराव चव्हाण पुत्र रवींद्र चव्हाण के नाम को मंजूरी दी है। संतराव चव्हाण का इस साल अगस्त में निधन हो गया था, इसलिए नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
वहीं हिमाचल भवन में हुई इस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने की थी। इसमें महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला, पटोले, बालासाहेब थोराट और कई अन्य नेता शामिल हुए थे।
यहां पढ़ें – निज्जर हत्या मामले में बैकफुट पर कनाडा
इस बैठक के बाद पटोले ने कहा था कि , “62 सीट के लिए मंजूरी मिल गई है। हमारी 20 अक्टूबर को सीईसी की बैठक होगी।” उधर, कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बी के हरिप्रसाद, गौरव गोगोई और मोहन मरकाम को वरिष्ठ समन्वयक नियुक्त किया था । जानकारी दें कि, महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को जबकि झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा। दोनों राज्यों में मतगणना आगामी 23 नवंबर को होगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)