(डिज़ाइन फोटो)
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जहां आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यहां अपने दो-दिवसीय दौरे के दौरान BJP के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे और पार्टी का घोषणा-पत्र जारी करेंगे। वहीं इस बीच दूसरे चरण के लिए पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है।
इस खास सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, यूपी के CM योगी आदित्यनाथ और राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा समेत कई खास और बड़े कद के नेताओं के नाम शामिल हैं। जी हां BJP ने अपने 40 स्टार प्राचरकों की लिस्ट जारी की है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, समेत बीजेपी के कई नेताओं के नाम शामिल हैं।
यहां पढ़ें- आज से अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर, करेंगे BJP का चुनावी मेनिफेस्टो जारी
भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की।
इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा… pic.twitter.com/o04cAdAaIM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2024
बता दें कि BJP ने घाटी में 90 विधानसभा सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब तक अपने 50 से अधिक उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। वहीं हाल ही में BJP ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की थी, जिसमें 6 उम्मीदवारों के नाम भी थे।
यहां पढ़ें – हरियाणा चुनाव: कंफ्यूजन में कांग्रेस और आप
यह भी जानकारी दें कि जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा का नाम शामिल है। उसके साथ ही सूची में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, के सी वेणुगोपाल, सचिन पायलट, गुलाम अहमद मीर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का नाम भी शामिल है।
कांग्रेस की इस सूची में शामिल 40 नेताओं में पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विकार रसूल वानी, वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, अजय माकन, सैयद नसीर हुसैन, रजनी पाटिल, राजीव शुक्ला और मनीष तिवारी का भी नाम है। वहीं पवन खेड़ा, सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत, अमेठी के सांसद किशोरीलाल शर्मा, एनएसयूआई प्रभारी कन्हैया कुमार और भारतीय युवा कांग्रेस के प्रमुख श्रीनिवास बीवी का नाम भी स्टार प्रचारकों की इस सूची में शामिल है।
बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के यहां के 26 निर्वाचन क्षेत्रों में सा अब तक 300 से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का बीते गुरुवार को अंतिम दिन था। इन निर्वाचन क्षेत्रों पर आगामी 25 सितंबर को मतदान होना है।