जम्मू- कश्मीर में बीजेपी की सक्रियता बढ़ी
श्रीनगर: जम्मू- कश्मीर और हरियाणा दोनों राज्यों में विधानसभा इलेक्शन समाप्त हो चुके है। इलेक्शन समाप्ति के बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी आ गए है। किसी भी एग्जिट पोल में भाजपा की एकछत्र सरकार बनती नजर नहीं आ रही है। जम्मू में एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को इस बार 40 से 48 सीट मिलने का अनुमान है। बीजेपी को 27 से 32 सीट मिलने का अनुमान है। पीडीपी को 6 से 12 सीट मिलने की बात सामने आई है। अन्य को भी 6-10 सीट मिलने का अनुमान है। 90 विधानसभा सीटों में बहुमत के लिए 46 सीटों की जरूरत है, ऐसे में बीजेपी की सक्रियता बढ़ गई है। सूत्रों के मुताबिक चुनावी मैदान में खड़े हुए छोटे और निर्दलीय उम्मीदवारों से संपर्क साधा जा रहा है।
बागियों पर है नजर
सूत्रों के मुताबिक भाजपा की नजर कांग्रेस से बागी हुए राजनेताओं पर है। पार्टी सभी बागियों से भी संपर्क साधने की कोशिश कर रही है। बीजेपी का कहना है कि यदि राज्य में पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरती है तो निर्दलीय, छोटे और बागी उम्मीदवारों के सहयोग से सरकार बनाई जाएगी वहीं दूसरी तरफ महासचिव तरुण चुग का कहना है कि राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी। चुनावी रिजल्ट एग्जिट पोल के रिजल्ट से बेहतर होंगे।
कांग्रेस की भी बढ़ी सक्रियता
जम्मू-कश्मीर के प्रभारी भरत सोलंकी के साथ-साथ वहां चुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाए गए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पूरी तरह सक्रिय हैं। समझा जाता है कि चन्नी को पार्टी नेतृत्व ने जम्मू-कश्मीर की कुछ छोटी पार्टियों और संभावित निर्दलीय जीतने वाले विधायकों से बातचीत कर कांग्रेस-एनसी गठबंधन के साथ लाने की संभावनाएं टटोलने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कांग्रेस इस केंद्र शासित प्रदेश में उमर अब्दुल्ला की अगुवाई में सरकार गठन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी इसके पुख्ता संकेत हैं।