हेमंत सोरेन (सोशल मीडिया)
रांची : झारखंड में अगामी 13 नवंबर और 20 नवंबर को 81 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होनी है। ऐसे में आज 24 अक्टूबर को झारखंड के सीएम हेमंत सोरोन ने बरहेट विधानसभा सीट से नामंकन दाखिल कर दिया है।
बता दें, सीएम सोरेन के नामंकन दाखिले के मौके पर विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पिंटू के अलावा प्रस्तावक के रूप में सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू, रूपचंद मुर्मू और अधिवक्ता संजय मिश्रा उपस्थित रहे।
ध्यान देने वोली बात यह है कि कल यानी 25 अक्टूबर को नामंकन द्खिल करने के आखिरी तारीख है। ऐसे में जेएमएम के कई प्रत्याशियों ने आज नामांकन दाखिल करने का काम किया है जिसमें हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का भी नाम शामिल हैं। सीएम सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल की हैं।
यह भी पढ़ें – इसलिए पहले कराया जा रहा झारखंड विधानसभा चुनाव! कल्पना सोरेन का भाजपा पर बड़ा आरोप
नामांकन दाखिल करने से पहले सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन, शिबू सोरेन का आशीर्वाद लिया और परिवार के अन्य सदस्यों से भी मुलाकात की। खास बात यह है कि 49 वर्षीय हेमंत सोरेन झारखंड में तीन बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं। इस बार सीएम सोरेन की पार्टी INDIA ब्लॉक का हिस्सा है और इस बार की विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया ब्लॉक पूरी जी-जान लगा दी है।
इसी साल जनवरी में जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीए सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार किया था, जिसके कारण उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था। जितने दिन वे जेल जेल में थे, उतने दिन के लिए चंपाई सोरेन सीए पद का कार्यभार संभाले थे। जेल से रिहा होने के बाद 4 जुलाई को हेमंत सोरेन ने एक बार फिर सीएम पद का शपथ लिया।
हेमंत सोरेन ने 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सिमोन माल्टो को बरहेट से हराया था। वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में हेमंत के सामने हेमलाल मुर्मू थे। 2014 के चुनाव में भी हेमंत ने हेमलाल मुर्मू को हराया था।
यह भी पढ़ें – झारखंड चुनाव 2024: RJD ने जारी की पहली लिस्ट, कोडरमा से सुभाष यादव को बनया उम्मीदवार