रॉबर्ट वाड्रा व गौरव भाटिया (साेर्स: सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदाना होना है। इसके पहले भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे पर हमलावर है। दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के सोनीपत में चुनावी रैली के दौरान जाने माने व्यवसायी और गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर टिप्पणी की थी। इसके बाद राॅबर्ट वाड्रा ने भी पीएम मोदी पर पलटवार किया था। यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने फिर एक बार रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधा है।
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में लड़ाई ‘हरियाणा के लाल’ और गांधी परिवार के ‘दलाल’ के बीच है। उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा नीत तत्कालीन सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर कांग्रेस नेतृत्व की चुप्पी पर भी सवाल उठाए।
बीजेपी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी किसानों के मुद्दों पर बोल रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने ‘जमीन हड़पने’ वाले बहनोई के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा है। उन्होंने वाड्रा से जुड़े कथित भूमि सौदों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि हुड्डा सिर्फ एक मुखौटा हैं और भ्रष्टाचार का असली चेहरा गांधी परिवार है।
भाटिया ने दावा किया कि रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी ने किसानों की 3.5 एकड़ जमीन कथित तौर पर अधिग्रहीत की थी और तत्कालीन हुड्डा सरकार ने भूमि का उपयोग बदल दिया। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें खरीद मूल्य से चार गुना अधिक कीमत पर बेचकर भारी लाभ कमाने में मदद मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि एक अन्य मामले में कांग्रेस सरकार के जमीन अधिग्रहण की एक अधिसूचना जारी करने के बाद किसानों को मजबूरन अपनी जमीन बेचनी पड़ गई और फिर वाद्रा से जुड़े बिल्डर द्वारा उनकी जमीन खरीदने के बाद अधिसूचना रद्द कर दी गई।
यह भी पढ़ें:– नूंह हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता का भाजपा पर आरोप, कहा- चेतावनी भी दी, पर उन्होंने इसे होने दिया
रॉबर्ट वाड्रा ने किसी भी गलत काम के आरोपों से लगातार इनकार किया है और भाजपा पर राजनीतिक प्रतिशोध के कारण उन्हें निशाना बनाने का आरोप लगाया है। भाटिया ने दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस अंदरूनी कलह से जूझ रही है और दलित समुदाय से आने वाली कुमार सैलजा के साथ हुड्डा और पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बुरा व्यवहार किया है।
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सवाल किया कि यदि विपक्षी पार्टी फिर से सत्ता में आती है तो वाड्रा को कौन रोकेगा। उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 के बीच जब कांग्रेस हरियाणा की सत्ता में थी तो वह भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया था। भाजपा प्रवक्ता ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी सत्ता में बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपने बहनोई के खिलाफ आरोपों का जवाब देना चाहिए।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें:– नितिन गडकरी ने सता-विपक्ष दोनों को दिखाया आईना, बोले- सियासत का मतलब सिर्फ ‘सत्ता की राजनीति’