शिवसेना (यूबीटी) में प्रवेश के दौरान केपी पाटिल का स्वागत करते उद्धव ठाकरे (सोर्स: एक्स@ShivSenaUBT_)
मुंबई: कोल्हापुर में राधानगरी विधानसभा के पूर्व विधायक के पी पाटिल ने मंगलवार को उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) में प्रवेश किया। उद्धव ठाकरे के आवास माताेश्री पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने पाटिल को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान पाटिल के उनके कई सहयोगियों ने भी शिवसेना (यूबीटी) ज्वाइन की।
शिवसेना (यूबीटी) ने एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि “कोल्हापुर में राधानगरी विधानसभा के पूर्व विधायक केपी पाटिल आज मातोश्री में अपने सहयोगियों के साथ शिवसेना (यूबीटी) में शामिल हुए। पार्टी प्रमुख उद्धव साहेब ठाकरे ने उनकी कलाई पर शिवबंधन बांधकर उनका पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर शिव सेना नेता सांसद संजय राऊत, शिव सेना नेता विनायक राऊत, शिव सेना सचिव विधायक मिलिंद नार्वेकर समेत अन्य शिव सेना पदाधिकारी मौजूद रहे।
कोल्हापूरमधील राधानगरी विधानसभेचे माजी आमदार के. पी. पाटील ह्यांनी आज मातोश्री येथे त्यांच्या सहकाऱ्यांसह शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) पक्षात प्रवेश केला. मनगटावर शिवबंधन बांधून पक्षप्रमुख उद्धवसाहेब ठाकरे ह्यांनी त्यांचे पक्षात स्वागत केले. ह्यावेळी शिवसेना नेते खासदार संजय… pic.twitter.com/DyKUVfT647
— ShivSena – शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) October 23, 2024
यह भी पढ़ें:– शिवसेना ने भी जारी की 45 उम्मीदवारों की सूची, इस सीट से मैदान में उतरेंगे एकनाथ शिंदे
कृष्णराव पाटिल महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के भुदरगड तहसील के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता थे। 2004 में राधानगरी विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे। 2009 में भी एनसीपी की टिकट पर उन्होंने यहां से चुनाव जीता। केपी पाटिल 10 साल तक राधानगरी विधानसभा सीट से एनसीपी के विधायक रहे।
कहा जा रहा है कि इस केपी पाटिल इस बार भी राधानगरी सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक बताए जा रहे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस सीट से शिवसेना (यूबीटी) अपना उम्मीदवार उतारेगी। शरद पवार गुट के खाते में यह सीट जाते न देखकर पाटिल यह कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए MNS ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, माहिम से मैदान में उतरे अमित ठाकरे
बता दें कि इस सीट से विधानसभा चुनाव के लिए महायुति से एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने मौजूदा विधायक प्रकाश आबिडकर को टिकट दिया है। ऐसे में इस सीट से शिवसेना बनाम शिवसेना होने की उम्मीद जताई जा रही है। पाटिल को इस सीट से उम्मीदवारी मिलती है तो राधानगरी विधानसभा सीट पर केपी पाटिल का मुकाबला शिंदे गुट के प्रकाश आबिडकर से होगा।