गोपाल शेट्टी (सौजन्य-एक्स)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है। जहां आज राजनीतिक दल से बगावत कर निर्दलीय नामांकन अर्ज दाखिल करने वाले नेता नामांकन वापस ले रहे है। इस बीच गोपाल शेट्टी ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया है।
भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी ने बोरीवली सीट से उम्मीदवारी न मिलने पर नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद उन्होंने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था और बोरीवली सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन अर्ज दाखिल कर दिया था।
आज जब नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है तब खबर आ रही है कि पूर्व भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी ने बोरीवली सीट से अपना नामांकन वापस लेने की घोषणा की है। उन्होंने बोरीवली सीट से भाजपा के आधिकारिक उम्मीदवार संजय उपाध्याय के खिलाफ नामांकन दाखिल किया था।
पूर्व भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी ने बोरीवली सीट से अपना नामांकन वापस लेने की घोषणा की है।
#MaharashtraElection2024 | Former BJP MP Gopal Shetty has announced to take back his nomination from Borivali seat. He has filed nomination against BJP’s official candidate Sanjay Upadhyay from Borivali seat.
(File photo) pic.twitter.com/5kiKScx8kR
— ANI (@ANI) November 4, 2024
यह भी पढ़ें- मुंबई में महायुति में छिड़ा संग्राम, माहिम, मानखुर्द सहित इन आधा दर्जन सीटों पर विवाद से बदला राजनीति का रूख
गोपाल शेट्टी कहते हैं, “…कभी कोई मतभेद नहीं था। एक खास मुद्दे से जुड़ी बातें थीं…मुझे लगता है कि यह सही जगह पर पहुंच गया है। क्या हुआ और कैसे हुआ, यह कहने की जरूरत नहीं है। लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि पार्टी सर्वोच्च है, व्यक्ति छोटे हैं…”
#WATCH | Mumbai: Gopal Shetty says, "…There were never any differences. There were things related to a particular issue…I think it has reached the right place. There is no need to say what happened and how it happened. But I would like to say that party is supreme,… https://t.co/ErC8Vmm7y7 pic.twitter.com/7WpJcH8W2N
— ANI (@ANI) November 4, 2024
बता दें, कि शनिवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भाजपा के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी से मिलने उनके आवास पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने गोपाल शेट्टी से चुनाव से निर्दलीय नामांकन वापस लेने के लिए कहा था।
जिसके बाद गोपाल शेट्टी ने भी देवेंद्र फडणवीस को भरोसा दिलाया था कि वे ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे पार्टी को नुकसान हो। लेकिन नामांकन वापस नहीं लिया था और आज नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन गोपाल शेट्टी ने बोरीवली विधानसभा क्षेत्र की सीट से अपना नामांकन वापस ले लिया है।
गोपाल शेट्टी से पहले आज कस्बा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के बागी नेता मुख्तार शेख ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया है। मुख्तार शेख ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया था। आज मुख्तार शेख ने अपना नामांकन वापस लेने और एमवीए के आधिकारिक उम्मीदवार रवींद्र धांगेकर का समर्थन करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें- नीतेश राणे ने उद्धव ठाकरे पर लगाए संगीन आरोप, कहा- ‘मातोश्री’ पर जिसने पहुंचाया ‘बैग’ उसे मिला विधानसभा का टिकट