ईवीएम की जांच करते जिला निर्वाचन अधिकारी
चंद्रपुर: विधानसभा चुनाव की दृष्टि से चंद्रपुर तहसील कार्यालय में मतदान मशीनें तैयार करने की प्रक्रिया का जिला चुनाव अधिकारी एवं जिलाधीश विनय गौड़ा जीसी ने निरीक्षण कर एक मशीन पर स्वयं मॉकपोल किया। इस अवसर पर चंद्रपुर चुनाव निर्णय अधिकारी एवं उपविभागीय अधिकारी संजय पवार, सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी व तहसीलदार विजय पवार उपस्थित थे। मतदान में अब सिर्फ नौ दिन शेष हैं। इसके चलते प्रशासन चुनाव कार्य में और व्यस्त हो गया है।
20 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए ईवीएम, वीवीपैट मशीन तैयार करने की प्रक्रिया चंद्रपुर तहसील कार्यालय में दो दिनों तक चली। 11 नवंबर को जिलाधीश विनय गौड़ा ने तहसील कार्यालय को भेंट देकर वोटिंग मशीनें तैयार करने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। उम्मीद्वारों के नाम की भी जांच की। इस बार उन्होंने एक मशीन पर ‘मॉक पोल’ करके वीवीपैट के जरिए दिखने वाले टिकट का सत्यापन भी किया।
यह भी पढ़ें:– अजित पवार का बागियों पर बड़ा एक्शन, महायुति के खिलाफ बगावत करने वाले 3 नेताओं को एनसीपी से किया निष्कासित
मतदान के तीन दिन बाद यानी 23 नवंबर को मतगणना होने से जिलाधीश ने मतगणना कक्ष की पूर्व तैयारियों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने मतगणना कक्ष की रूपरेखा तथा पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी से कवर करने के निर्देश संबंधितों को दिए।
चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 936 बैलेट यूनिट, 468 कंट्रोल यूनिट और 503 वीवीपैट उपलब्ध हैं। मशीन बनाने की प्रक्रिया के लिए तहसील कार्यालय, चंद्रपुर में कुल 30 टेबल स्थापित की गईं। प्रत्येक टेबल पर 3 कर्मचारियों सहित कुल 90 कर्मचारियों द्वारा ईवीएम, वीवीपैट वाली मशीनें तैयार की गईं।
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र चुनाव: ‘उद्धव ठाकरे गुट को नहीं मिलेंगे मुस्लिम वोट’, CM एकनाथ शिंदे ने किया बड़ा दावा
चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के 390 मतदान केंद्रों के लिए 5 प्रतिशत ईवीएम यानी 23 मशीनों को मॉक पोल के लिए रैन्डम रूप से चुना गया था। प्रत्येक मशीन पर 1000 इस तरह दो दिनों में 23 मशीनों पर 23 हजार मॉक पोल किए गए।