दिवाली के मौके पर सुरक्षा में तैनात जवानों के साथ देवेंद्र फडणवीस (सोर्स: एक्स@Dev_Fadnavis)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य पुलिस ने एहतियात के तौर पर ‘फोर्स वन’ के पूर्व कर्मियों को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा में तैनात किया गया है। देवेंद्र फडणवीस को फिलहाल ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मिली हुई है, जिसका जिम्मा महाराष्ट्र पुलिस की विशेष सुरक्षा इकाई (एसपीयू) संभाल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा में हथियारों के साथ नागपुर पुलिस की ‘फोर्स वन’ टीम के जवानों को तैनात किया गया है। ये जवान अब हथियारों के साथ साए की तरह देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
बताया जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस के घर में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके आवास के मेन गेट पर भी ‘फोर्स वन’ टीम के जवान हथियारों के साथ तैनात कर दिए गए है। मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक खुफिया एजेंसी की टीम ने बीजेपी के बड़े नेताओं पर खतरा की जानकारी दी थी। जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।
यह भी पढ़ें:– शाइना एनसी ने संजय राउत को लगाई लताड़, पूछा- क्या है MVA के नेताओं का आधिकारिक रुख?
इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि ‘‘एहतियाती उपाय के तौर पर और किसी भी संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए, हमने उपमुख्यमंत्री फडणवीस की सुरक्षा में लगे कर्मियों को बदल दिया है। जिन कर्मियों ने ‘फोर्स वन’ में सेवा दी थी और अब एसपीयू से जुड़े हुए हैं, उन्हें देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा में तैनात किया गया है।”
अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ बीजेपी नेता को कोई बड़ा खतरा नहीं है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाया जाना इसकी समीक्षा के आधार पर एहतियाती उपाय मात्र है। राज्य की 288-सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 20 नवंबर को होना है, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।
यह भी पढ़ें:– लाडकी बहिन योजना की दिसंबर की किश्त को लेकर CM शिंदे ने दिया बड़ा बयान, बताया कब खाते में आएंगे पैसे
बता दें कि 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। जिसके बाद बड़े नेताओं की जान को खतरे का अंदेशा जताया गया था।